कोडरमा : पूर्व शिक्षा मंत्री व कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव के कोडरमा स्तिथ आवास पर बम फेंके जाने की बात सामने आई। घटना के वक्त नीरा यादव अपने कोडरमा स्तिथ आवास में ही मौजूद थीं। हमला किसने और क्यों किया ये स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए शख्स से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि नीरा यादव के आवास परिसर स्तिथ अपोलो टायर की दुकान के बाहर बम विस्फोट किया गया है। हालांकि बीजेपी विधायक का पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
दीपक प्रकाश का ट्वीट
इधर इस मामले को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हमले की कड़ी निंदा की है। दीपक प्रकाश ने ट्वीट कर लिखा ” झारखंड में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज अब बची नहीं है. भाजपा नेत्री और कोडरमा की लोकप्रिय विधायक श्रीमती नीरा यादव जी पर अपराधियों द्वारा हमला अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और हेमंत सरकार की नाकामी है. सरकार अपराधी को अविलंब गिरफ्तार करे अन्यथा भाजपा आंदोलन को विवश होगी.
बाबूलाल मरांडी का ट्वीट
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने लिखा
“कोडरमा में विधायक व पूर्व मंत्री नीरा यादव के आवास पर हमले की हम तीव्र निंदा करते हैं। उन्होंने अभी मुझे बताया कि कई दिनों से इस बात की आशंका थी जो उन्होंने पुलिस को बताया था। लेकिन पुलिस ने इसे हल्के में लिया। सरकार इस मामले में षड्यंत्र की उच्चस्तरीय जांच कराए।
बम नहीं पटाखा
वहीं स्थानीय प्रशासन ने कहा कि बम नहीं बल्कि शराब के नशे में युवक ने पटाखा छोड़ा है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार विधायक आवास के पास शिवनंदन नाम के शख्स में पटाखा फोड़ दिया था। आरोपी महावीर मोहल्ले का ही रहने वाला है। वह शराब के नशे में था। बताया जा रहा है कि शख्स विक्षिप्त है।