गिरिडीह: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह नगर इकाई और कॉलेज इकाई के द्वारा दुमका में अंकिता के साथ हुई हैवानियत के विरोध में मंगलवार को गिरिडीह के झंडा मैदान से टावर चौक तक कैंडल मार्च किया गया और अंकिता को श्रद्धांजलि अर्पित कर आरोपी शाहरुख और उसके सहयोगियों को फांसी देने की मांग की गई।
जुलूस में शामिल लोग ‘अंकिता को न्याय दो’ दोषियों को फांसी दो’ नारे लगा रहे थे।
इस दौरान अभाविप के वक्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार अंकिता पर पेट्रोल छिड़ककर उसे जला दिया गया और बाद में अंकिता की दर्दनाक मौत हो गई वो समाज के लिए काफी शर्मनाक और निंदनीय है। अभाविप घटना में शामिल शाहरुख के साथ उसके सहयोगियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा सुना कर फांसी पर लटका कर अंकिता की परिवार को न्याय देने की मांग करती है।
उज्जवल तिवारी ने कहा कि इस प्रकार की घटना काफी निंदनीय है सभी दोषियों को फांसी पर लटकाया जाए। जिस प्रकार अंकिता को तड़पाकर मारा गया है उसी तरह दोषियों को भी फांसी मे लटकाकर मौत का सजा मिलनी चाहिए।
मौके पर आशीष सिंह, अक्षय कुमार, उज्जवल तिवारी, विजय ओझा ससीकांत, विशाल तिवारी, नीरज कुमार, बजरंगी यादव, आशीष चंद्रवंशी, विकाश चंद्रवंशी, सचिन, अभिषेक मिश्र, अभिजीत मिश्र, बासुदेव केवट, काजल कुमारी, सुधा कुमारी, खुशबू यादव, अंजू कुमारी, पायल कुमारी, कन्या कुमारी, मुस्कान कुमारी, रानी कुमारी, साक्षी कुमारी, प्राची कुमारी, सिमरन कुमारी, हेमंत कुमारी, शिवानी कुमारी, सावित्री कुमारी, रजनी कुमारी, कविता कुमारी, निशा कुमारी, किरण कुमारी, सुधा कुमारी, सूरज, सोनू, बालाजी, रोहित, अभिषेक, प्रेम, सौरभ दुबे, ओंकार तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।