गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने निर्देश दिया है कि जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनाया जाना है। इस संबंध में सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे।
जिला कल्याण पदाधिकारी गिरिडीह के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु विद्यालय वार प्रज्ञा केंद्र का taging कर सूची उपलब्ध कराया गया है एवं निर्देश दिया गया है कि वह संबंधित प्रधानाध्यापक एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु विद्यालय एवं प्रज्ञा केंद्र tagging सूची उपलब्ध कराते हुए आवेदन पत्र प्रज्ञा केंद्र के संचालक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि जाति प्रमाण पत्र बनने की ऑनलाइन प्रक्रिया की जा सके।