गिरिडीह : सरिया प्रखंड के बागोडीह पंचायत के पंचायत सचिवालय परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पौधा रोपण कार्यक्रम किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत के स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ जश्न मनाने के लिए पंचायत में “हर घर तिरंगा” अभियान प्रारंभ किया गया। बताया गया कि भारतीय ध्वज तिरंगा का सम्मान बढ़ाने के उद्देश्य से ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बागोडीह पंचायत के मुखिया धानेश्वर साव, पंचायत समिति प्रतिनिधि देवानंद पासवान, वार्ड सदस्य राजेश पांडेय, शिक्षक अशोक सिंह, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम् अपराध नियंत्रण ब्यूरो के प्रदेश अध्यक्ष सचिन सिंह , ग्रामीण बहादुर सिंह, नीलकंठ सिंह, नवीन पांडेय, बिकी पांडेय, शिवनाथ सिंह, किशोरी सिंह, रंजन सिंह, महेश मंडल, राजू सिंह समेत सैंकड़ों ग्रामीण मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। एनएचआरसीसीबी प्रदेश अध्यक्ष ने मौके पर समस्त ग्रामीणों से हर घर पर तिरंगा फहराने की अपील की ।