गिरिडीह : राज्य परियोजना निदेशक, झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद, झारखण्ड सरकार के पत्रांक 1983 रांची दिनांक 5/8/22 के निर्देशानुसार ” आज़ादी का अमृत महोत्सव ” के संदेश को प्रभावशाली बनाने के लिए उत्क्रमित उच्च विद्यालय धनयडीह, गिरिडीह परिवार ने विधालय के पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी कार्यक्रम का आयोजन कर ” हर घर तिरंगा ” फहराने का दृढ़ संकल्प लिया। छात्र छात्राओं में देश भक्ति भावना की जागृति लाने में विधालय के वरीय शिक्षक संजीव कुमार ने प्रमुख भूमिका निभाई।
शिक्षक संजीव कुमार ने कहा कि बच्चों को राष्ट्र प्रेम की भावना पैदा करने के लिए विधालय एवम् विद्यालय से बाहर होने वाली गतिविधियों में सम्मिलित होने से अच्छी अनुभूति होती है। बच्चों को देश हित में कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक भुवनेश्वर प्रसाद सिंह , शिक्षक राहिल मेरी हांसदा , मनोज कुमार , प्रमिला कुमारी, सुनीता कुमारी, आमोद कुमार सिंह, राम लखन साहु, रीता मिश्रा, कृष्णदेव साहु के साथ विद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं की सहभागिता बनी रही। विधालय के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महेंद्र दास का महत्वपूर्ण योगदान विद्यालय परिवार के साथ रहा ।