गिरिडीह : आजादी के अमृत महोत्सव पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा चलाए जा रहे एक गांव एक तिरंगा के तहत सोमवार को अभाविप गिरिडीह जिला के द्वारा देवनगर, शास्त्री नगर, बड़ा चौक,सिहोडीह, बरवाडीह, बेड़ा, पचंबा एवं जमुआ, सरिया, गांडेय एवम चतरो के विभिन्न गांवों में झंडातोलन किया। जिसमे मुख्य रूप से प्रो मिथलेश कुमार, कृष्णा त्रिवेदी, कुमार गौरभ, कार्यक्रम प्रमुख उज्जवल तिवारी, आदर्श तरवे, अक्षय कुमार, वासुदेव केवट, कारण योगी,संध्या कुमारी,सिमरन कुमारी,सुधा कुमारी, दीपक साव, गोविंद कुमार, रंजीत मंडल, बबलू कुमार,अनिता कुमारी,नीतू कुमारी, खुशबू कुमारी,बिक्रम कुमार, अनिकेत रॉय, राहुल कुमार,संतोष पासवान, प्रिंस कुमार, शिवम गुप्ता,रितेश पाठक,ऋषि त्रिवेदी,बजरंगी यादव, पोखन कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे