गिरिडीह : स्वतंत्रता दिवस गिरिडीह जिला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह गिरिडीह स्टेडियम में हुआ जहां कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी को बधाई दी। कहा कि सभी महापुरुषों को हृदय से नमन करता हूं जिनके अथक संघर्ष एवं बलिदान से हमें आज के दिन 15 अगस्त, 1947 में अंग्रेजों से आजादी मिली। गिरिडीह कि जिस पावन धरती पर मैं खड़ा हूं वह ज्ञान और तपस्या की धरती रही है। जैन तीर्थकारों के 24 अवतारों में से 20 तीर्थकारों का संबंध इसी धरती से रहा है। महान वैज्ञानिक आचार्य जगदीश चंद्र बसु एवं महान संख्याकिविद प्रोफेसर पी.सी. महालनोबिस का संबंध भी गिरिडीह की धरती से रहा है। गिरिडीह के स्वतंत्रता सेनानियों में से स्वर्गीय बजरंग सहाय , स्वर्गीय श्याम सुंदर सिंह, स्वर्गीय हाजी दिलदार अली, स्वर्गीय राजन सिंह, स्वर्गीय अब्दुल रजाक, स्वर्गीय सदानंद प्रसाद ने स्वतंत्रता आंदोलन में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है।
वर्ष 2022 से 21 एवं 2021 से 22 के दौरान हम सबों ने करोना जैसी बिमारी से सामना किया और हम लोग मजबूती से अपने पैरों पर खड़े हो गए। तमाम परेशानियों एवं कठिनाइयों के बावजूद हमारी सरकार ने हिम्मत नहीं हारी और आज हम विकास को प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सफल हुए है। हमलोग इस दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं और आपकी सहायता से हम लोग सफल भी हो रहे हैं। समाज के सभी वर्गों को हरसंभव आर्थिक सहायता , सामाजिक एवं राजनीतिक अवसर की समानता, युवाओं को रोजगार प्रदान करना, महिला सुरक्षा, कृषि कार्य एवं जिले का सर्वागीण विकास करना हम सबका दायित्व है। हम सभी गरीबों और विकास से वंचित व्यक्तियों को समृद्ध और सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। हम सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में अथक रूप से लगे हुए हैं।
जिले में अभी तक 10,71, 615 (दस लाख इकहत्तर हजार छ: सौ पन्द्रह) व्यक्तियों के कोविड-19 जांच किया गया है। अभी तक कुल 25,58,009 लोगों का कोरोना टीका कारण किया जा चुका है जिसमें प्रथम डोज 1520658 को द्वितीय डोज 1005983 को और प्रिकॉशन डोज 31368 लोगों को दिया गया है।
विशेष केंद्रीय सहायता (SCA)के अंतर्गत गिरिडीह जिला अंतर्गत सरिया, डुमरी, पीरटांड़, देवरी एवं गावा प्रखंडों में किसानों की आय वृद्धि के लिए “सामुदायिक संकुल विकास” के माध्यम से सालों भर उच्च तकनीक द्वारा अतिमूल्यवान या जैविक फसलों की एकीकृत खेती 125 एकड़ भूमि में कराया जा रहा है।
विभिन्न प्रखंडों के 179 विद्यालयों के बारवेड वायर से घेराबंदी/वायो फेंसिंग का कार्य कराया जा रहा है। तीसरी, गांवा ,देवरी, पीरटांड़ ,डुमरी , प्रखण्डों में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना एवं कौशल विकास द्वारा रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर सृजित किए जा रहे हैं। गिरिडीह प्रखंड अंतर्गत अजीडीह स्थित नेत्रहीन विद्यालय में Self Learning Braille 20 Devices के माध्यम से स्मार्ट क्लासेस की स्थापना कर बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। 13 प्रखंडों में 14 स्थानों पर जल जनित रोगों से मुक्ति हेतु RO शुद्ध पेयजल आपूर्ति वाटर ए.टी.एम. अधिष्ठापन किया गया है।
बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु समाज कल्याण के अनेक योजनाएं लागू है। मुख्यमंत्री योजना से 48 लाभुक को लाभान्वित किया गया है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 50348 लाभुकों को लाभान्वित किया गया है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत जिले के सभी प्रकार के राशन कार्ड धारी परिवार के बालिकाओं को लाभान्वित किया जाता है।
सामाजिक सुरक्षा के तहत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी विकलांग पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन, मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना, स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वालंबन प्रोत्साहन योजना के तहत 215220 पेंशन धारी हैं जिनको हजार रुपया प्रति माह के दर से कुल 643527800.00 रुपए का भुगतान किया गया है। सर्वजन पेंशन के तहत 33987 लाभुकों का चयन किया गया है एवं प्रति माह 1000.00 की दर से भुगतान किया गया है।
गिरिडीह जिला में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रखंडों में गरीब महिलाओं को सखी मंडल से जोड़ा जा रहा है। जिला में 18536 सखीमंडलों का गठन किया गया है तथा 226460 परिवारों को जोड़ा गया है। 1531 महिला ग्राम संगठन तथा 67 महिला संकुल संगठनों का गठन किया गया है। जिसमें वित्तीय समावेशन के तहत 16595 सखी मंडलों को चक्रीय निधि के रूप में 24.89 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की गई है तथा सामुदायिक निवेश नीति के तहत 14290 सखी मंडलों को 70.65 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। सभी 13 प्रखंडों में पलास मार्ट खोला गया है जिसमें 70 लाख रुपए का होलसेल एवं खुदरा बिक्री का लक्ष्य प्राप्त किया गया है।
जोहार परियोजना के तहत 204 उत्पादक समूह का गठन किया गया है। जिसके अंतर्गत कृषि, पशुपालन, मछलीपालन तथा वनोपज कार्य उत्पादक समूह की महिलाएं कर रही हैं।
फूलों – झानो आशीर्वाद योजना के अंतर्गत दारु , हरिया बनाने और बेचने वाले कुल 645 महिलाओं को SHG से जोड़ा गया है एवं ब्याज मुक्त ऋण वैकल्पिक रोजगार से जोड़ने के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना के तहत 2793 ग्रामीणों को प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार से जोड़ा गया है।
आपूर्ति विभाग के अंतर्गत गिरिडीह जिला में 65 पैक्स के माध्यम से 12878 किसानों के द्वारा अब तक 765614 क्विंटल धान का अधिप्राप्ति किया गया है। पीजीटी डाकिया योजना के तहत बगोदर, सरिया प्रखंड में 169 पीजीटी लाभुकों को आदिम जनजाति लाभुक परिवारों को निर्गत अंत्योदय कार्ड के तहत 35 किलोग्राम चावल, गेहूं पैकेट कर उनके घर तक निशुल्क पहुंचाया जा रहा है। सभी प्रखंडों सहित जिला मुख्यालय में कुल 17 केंद्रों में ₹5 में एक समय का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
गिरिडीह जिला में 47 गोदामों का निर्माण किया गया है साथ ही साथ 30 MT कोल्डरूम का भी निर्माण किया गया है। खरीफ बीज वितरण के तहत 1087 क्विंटल धान बीज का उठाव व वितरण किसानों के बीच किया जा चुका है तथा खाद का वितरण पैक्स के माध्यम से किया जा रहा है।
झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत 14115 किसानों का पंजीकरण किया जा चुका है। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत बकरी पालन, सूकर पालन, बत्तख पालन आदि योजनाओं में स्वरोजगार हेतु 1897 किसानों के खाते में 28241570.00 रुपए DVT के माध्यम से लाभुकों के खाते में हस्तांतरित करा दी गई है एवं परिसंपत्तियों का वितरण किया जा रहा है।
शिक्षा विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में गिरिडीह जिला झारखंड राज्य अंतर्गत कक्षा तीन ने प्रथम कक्षा 5 में तृतीय स्थान प्राप्त किया है साथ ही प्री मैट्रिक 2022 में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। गिरिडीह जिला में 22 विद्यालयों का प्लस टू में उत्क्रमण किया गया है। इतिहास एवं नागरिक शास्त्र के विषय में 92 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। Back to school campaign सभी विद्यालयों में आयोजित की गई एवं 31607 बच्चों का नामांकन कराया गया। जिला में कक्षा 1 से 10 तक के सरकारी विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को निशुल्क पुस्तक तथा 1 से 8 तक को स्कूल बैग उपलब्ध कराया गया।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत 100943 घरों में जल कनेक्शन दिया गया है l स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत सभी ग्रामों में ओडीएफ फेस 2 प्रारंभ किया गया है तथा ग्रामों के जल स्रोतों में सोता गड्ढा बनाना ,सॉलि़ड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट, प्लास्टिक मैनेजमेंट गोवर्धन योजना, सामुदायिक शौचालय आदि का निर्माण किया जा रहा है।
कल्याण विभाग के तहत छात्रवृत्ति मे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति के कक्षा 1 से 10 एवं प्रवेशसीकोतर छात्रवृत्ति में 152803 छात्र-छात्राओं के बीच डीबीटी के माध्यम से 364244193.00 रुपए उनके खाते में हस्तांतरित कर दी गई है।
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति के बीमार व्यक्तियों के लिए उपचार एवं पौष्टिक आहार हेतु 116 लाभुकों के बीच कुल 1089500.00 का भुगतान पी एफ एम एस के माध्यम से उनके खातों में राशि हस्तांतरित कर दिया गया है।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार से राहत अनुदान मद में कुल 94 व्यक्तियों के बीच 50 25000.00 रुपये का भुगतान पी एफ एम एस के माध्यम से उनके खातों में राशि हस्तांतरित कर दी गई है ।
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति ,पिछड़ी जाति, दिव्यांग एवं अल्पसंख्यक के 240 लाभुकों का चयन किया गया है तथा 39 चयन लाभुकों के बीच 4932500.00 रूप का ऋण स्वीकृत कर उनके खाते में RTGS के माध्यम से राशिफल स्थापित कर दी गई है।
बिरसा आवास योजना के तहत कुल 19 बिरहोर समुदाय के अति कमजोर व्यक्तियों के लिए बिरसा आवास निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
उद्योग केंद्र गिरिडीह जिला अंतर्गत 4 लघु एवं मध्यम उद्योग की स्थापना इस वर्ष हुई जिसमें कुल निवेश करीब 120 करोड़ का हुआ तथा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से 200 लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ।
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के तहत 2021- 22 के तहत 11690 आवास पूर्ण करा लिया गया है।
मनरेगा के अंतर्गत अगस्त 2022 तक 39.04 करोड रुपए व्यय किए गए हैं तथा कुल 16.74 लाख मानव दिवस सृजित हुए हैं।
वित्तीय वर्ष 2022 – 23 में अभी तक कुल 16,953 परिसंपत्ति का सृजन किया गया है। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत कुल 1500 सौ एकड़ में बागवानी का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसके विरोध जिला द्वारा 1256 एकड़ में फलदार वृक्ष एवं इमारती लकड़ी का पौधों की योजना ली गई है जो लक्ष्य का 81.03 प्रतिशत है।
कृषि विभाग योजना अंतर्गत गिरिडीह जिला में बिरसा बीज उत्पादन, बिनिमय वितरण तथा फसल विस्तार योजना अंतर्गत जिला में धान बीज 1456.45 क्विंटल एवं अरहर 13.60 क्विंटल एवं मक्का 16.81 क्विंटल 50% अनुदान पर 9348 किसानों को उपलब्ध कराया गया है l PM Kusum योजना के अंतर्गत 542 लाभुकों को अनुदानित दर पर सोलर पंप अधिष्ठापन हुआ है तथा आत्मा अंतर्गत मक्का 10.40 क्विंटल प्रमाणित बीज शत-प्रतिशत अनुदान पर कृषकों के बीच वितरण किया गया है।
जिला में अनुमंडल स्तर पर 4 एग्री क्लीनिक की स्थापना की गई है। भूमि संरक्षण के अंतर्गत बंजर भूमि योजना के तहत सरकारी और निजी तालाब जीर्णोद्धार की 59 योजनाएं पूर्ण की गई है l जल निधि योजना के अंतर्गत पर लोकेशन tank की 78 योजनाओं को पूर्ण किया गया तथा कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजना के तहत एक सौ किसानों को Pump set वितरण किया गया तथा सखी मंडलों के कुल 13 समूहों को मिनी ट्रैक्टर एवं 6 समूह को पावर टिलर वितरण किया गया।
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के अंतर्गत महिला लाभुकों को 50% अनुदान राशि पर दो गाय योजना पर ओएसपी में 338 लाभुकों को 11517350.00 एवं scsp में 39 लाभुकों को 1328925.00 अनुदान राशि का लाभ दिया गया है। 5 गाय योजना के तहत osp में 12 लाभुकों को 611472.00 का अनुदान राशि तथा टीएसपी में 2 लाभुकों को 135870.00 अनुदान राशि का लाभ दिया गया है। 10 गाय वितरण योजना के तहत osp मे 3 लाभुक को को 255564.00 अनुदान राशि तथा scsp मैं 1 लाभुक को113572.00 अनुदान राशि का लाभ दिया गया है।
वर्मी कंपोस्ट योजना के तहत 9 लाभुकों को 112500.00 अनुदान राशि का लाभ दिया गया है।
गिरिडीह जिला में 31 स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में चयन किया गया है।
श्रम विभाग के द्वारा विभिन्न योजनाओं यथा श्रमिक औजार सहायता योजना साइकिल सहायता योजना मातृत्व सुविधा योजना मेघावी पुत्र पुत्री छात्रवृत्ति योजना श्रमिक सेफ्टी किट योजना के अंतर्गत 3402 लाभुकों के बीच लाभुकों के बीच 7586500.00 रुपयों का वितरण किया गया है।
त्रिस्तरीय पंचायतों के गठन के निर्मित निर्वाचन संपन्न कराया गया जिसके तहत जिला में 4460 प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के सदस्य 344 मुखिया ,446 पंचायत समिति के सदस्य तथा 46 जिला परिषद के सदस्यों का प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा किया गया तथा अप्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा जिला परिषद के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष सभी प्रखंडों के पंचायत समिति के प्रमुख एवं प्रमुख तथा 344 ग्राम पंचायतों के उप मुखिया का निर्वाचन किया गया।
कोरोना बीमारी के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेंगाबाद के प्रभारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिरिडीह के प्रभारी एवं सदर अस्पताल के लिये civil Surgen को मंत्री जी के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में जिला में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विभिन्न चौक चौराहों पर स्थित महापुरुषों के प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया।
झंडोत्तोलन का कार्यक्रम जिला के अन्य मुख्य स्थलों पर किया गया समाहरणालय में उपायुक्त, पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक , जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्ष, नगर निगम कार्यालय में उप महापौर ,अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी सदर अस्पताल में सिविल सर्जन के द्वारा तथा अन्य कार्यालयों में संबंधित कार्यालय प्रधान द्वारा ध्वजारोहण किया गया।