गिरिडीह : लोक कल्याण समिति गादी के बैनर तले लेदा पंचायत के गादी में पर्यावरण संरक्षण महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन विकास वर्मा ने किया । इस कार्यक्रम में पहले पौधारोपण किया गया। फिर स्वागत कार्यक्रम, माल्यापर्ण, उद्घोषणा आदि की गई। झमाझम बारिश के बाद भी कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, ग्रामीण और अतिथि लोग डटे रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद पूर्व विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी लोगों का कर्तव्य हैं कि है कि हमें वन का संरक्षण करना चाहिए ताकि भविष्य में हमारी आने वाले पीढ़ी को जंगल से फायदा मिले।
गिरिडीह : गादी में पर्यावरण संरक्षण महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन, कई गणमान्य रहे मौजूद
विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित प्रवीण कुमार मुर्मू ने कहा कि आने वाले समय में हमें बहुत जानवरों को देखने के लिए नहीं मिलेगा। जिस प्रकार से आज वन धीरे-धीरे समाप्त हो रही हैं। आप सब से आग्रह है कि आप वन को बचाएं और समिति को सहयोग कीजिए।
मुखिया रामेश्वर वर्मा ने कहा कि आप सभी लोग अपने जीवन मे एक एक पेड़ लगाएं ताकि पर्यावरण संतुलित रहे।
मुखिया शोभा देवी ने कहा कि वो समिति को हरेक प्रकार से सहयोग करेंगी
मौके पर विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा, प्रो विवेकानंद , जिला परिषद सदस्य प्रवीण कुमार मुर्मू, मुखिया शांति देवी, पूर्व मुखिया वासुदेव नारायण सिंह, सिंदवारिया मुखिया रामेश्वर प्रसाद वर्मा, पूर्व पंचायत समिति बसंत, पंचायत समिति शोभा, गुलमोहम्मद , घनश्याम, मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र, नरेश कुमार साव, अनिल वर्मा, वार्ड सदस्य बाबुलाल, प्रयाग, अशोक, भीम, रविंद्र समेत भारी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।