Friday, December 19, 2025
Friday, December 19, 2025
HomeBagodarगिरिडीह: जिले को मिला नया डिग्री कॉलेज, मंत्री और विधायक ने किया...

गिरिडीह: जिले को मिला नया डिग्री कॉलेज, मंत्री और विधायक ने किया बगोदर डिग्री कॉलेज का उद्घाटन

बगोदर डिग्री कॉलेज

गिरिडीह : जिले के बगोदर प्रखंड कार्यालय परिसर में बगोदर डिग्री कॉलेज का शिलान्यास मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी , स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री और बगोदर विधायक के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि आज डिग्री कॉलेज का शिलान्यास किया गया है। इसका लक्ष्य विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना है। लड़कियों को शिक्षा के लिए दूर जाना पड़ता था, इस कॉलेज से लड़कियों को काफी लाभ होगा या डिग्री कॉलेज सभी विद्यार्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। यहां पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा भी दी जाएगी एवं विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किया जाएगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूली शिक्षा साक्षरता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री ने कहा कि आज डिग्री कॉलेज का शिलान्यास हुआ है। सरकार वचनबद्ध है, हर क्षेत्र में स्कूल कॉलेज खोले जाएंगे ताकि विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मिल सके।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बगोदर विधायक ने कहा कि आज डिग्री कॉलेज का शिलान्यास हुआ है जिससे बगोदर के लोग काफी लाभान्वित होंगे। विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी ।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त ,जिला शिक्षा पदाधिकारी ,जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी , सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS