गिरिडीह : उपायुक्त के द्वारा पीएम किसान योजना एवं झारखंड राज्य फसल राहत योजना की गहन समीक्षा की जा रही है। रविवार को भी यह कार्य जारी रहा। उपायुक्त के द्वारा विभिन्न अंचलों में उक्त योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया जा रहा है साथ ही V.C. के माध्यम से उक्त योजनाओं की समीक्षा की जा रही है। V.C. में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत जिला के किसानों को खेती के कार्य मे सहयोग हेतु प्रतिवर्ष 6,000.00 रुपये प्रत्येक 4 महीने के अंतराल पर D.B.T. के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है। जिनमें 48,000 किसानों का ई.के.वाई.सी. किया जा चुका है एवं 21,000 किसानों के भूमि अभिलेखों को अपलोड किया जा चुका है, बाकी कार्यों को तेजी से किया जा रहा है। V.C. में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि झारखंड फसल राहत योजना के तहत गिरिडीह का लक्ष्य 1,36000 किसान है , जिनमें से 58,000 का निबंधन कराया जा चुका है।
उपायुक्त के द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे समय पर लक्ष्य की प्राप्ति करना सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त के द्वारा बेंगाबाद अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया। बेंगाबाद अंचल कार्यालय में उपायुक्त के द्वारा पीएम किसान योजना तथा फसल राहत बीमा योजना की समीक्षा की गई एवं त्वरित गति से डाटा को अपलोड करने का निर्देश अंचलाधिकारी एवं सभी संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।