गिरिडीह : जिला ताईक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि 20 और 21 अगस्त 2022 को पूर्वी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर के एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन कर्मजो में होने वाले 22वी झारखंड राज्य स्तरीय सीनियर ताईक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज गिरिडीह के चार सदस्यीय टीम जिसमे तीन खिलाड़ी अंजली, निशा कुमारी और सूर्यदीप कुमार कोच रोहित राय के साथ पूर्वी सिंहभूम के लिए रवाना हुए।
महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि ये प्रतियोगिता दो दिन चले गी और इसमें पूरे झारखण्ड राज्य के लगभग चार सौ सीनियर खिलाड़ी भाग लेंगे।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से ही सितंबर माह में गुजरात मे होने वाले 36वा राष्ट्रीय खेल खुद प्रतियोगिता हेतु झारखण्ड टीम का भी गठन किया जाये गया।
उन्होंने बताया कि ये तीनों खिलाड़ी काफी अनुभवी है और पहले भी कई राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेल चुके है और पदक भी जीत चुके है ।
उन्होंने कहा कि इस बार भी ये तीनो खिलाड़ी अपने अपने वजन वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर झारखंड टीम में अपना स्थान जरूर पक्का करेंगे।
गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के आकाश स्वर्णकार, शशिकांत विश्वकर्मा, ज्योति कुमार, रोहित राय,पंकज कुमार, राजुकमार एवं अन्य ने इन्हें प्रतियोगिता के लिए शुभकामना दी और जीत की अग्रिम बधाई भी दी।