गिरिडीह: जिला योगासना संघ द्वारा बरमसिया के बरनवाल सेवा सदन में चल रहे चल रहे दो दिवसीय जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आज समापन किया गया।
समापन समारोह में जिले भर से भाग ले रहे खिलाड़ियों में से प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल सर्टिफिकेट एवं सभी प्रतिभागियों पार्टिसिपन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
इन्होंने जीता स्वर्ण
इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में फाल्गुनी कुमारी, रानी कुमारी, दकक्ष तिवारी, राजकुमार सिंह, मानसी कुमारी वर्मा ,गीता कुमारी, श्वेता कुमारी विकास कुमार यादव, धीरज कुमार वर्मा, चांदनी कुमारी, मंजू कुमारी, उमेश कुमार वर्मा शामिल हैं।
रजत पदक जीतने वाले
रजत पदक जीतने वालों में कृष्णा रत्नांजलि अबधिजा सुगनजी,युवराज कुमार पांडे, सागर कुमार सिंह, अंशु कुमारी ,आशा कुमारी, अंशु कुमारी, शिवम कुमार, अनुराग कुमार ,लालचंद कुमार वर्मा, प्रिंस कुमार शामिल रहे।
कांस्य पदक जीतने वाले
खिलाड़ी एंजेल प्रभजोत सिंह, सोनी कुमारी, सूरज कुमार, आदित्य कुमार ,सुहानी कुमारी, प्रतिज्ञा कुमारी, विश्वकर्मा ,अंजू कुमारी ,मोहित कुमार, अंश कुमार ,आशीष शर्मा, विनीत भूषण कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहे।
विजेती टीम
वहीं 12 स्वर्ण, आठ रजत और चार कांस्य पदक कुल 88 पॉइंट लाकर न्यू इंडिया पब्लिक स्कूल चैंपियन ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही। वहीं दो स्वर्ण ,एक रजत और पांच कांस्य पदक कुल 18 पॉइंट लाकर श्री गुरुनानक विद्यालय उपविजेता चैंपियन टीम बनने में कामयाब रही।
इनका रहा योगदान
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में गिरिडीह जिला योगासना संघ के नवीन कांत सिंह, संतोष शर्मा, अनिता ओझा, अमित स्वर्णकार ,रणधीर वर्मा ,सोनी साहा, दयानंद जायसवाल चंदन शर्मा ,शिव शर्मा ,आकाश स्वर्णकार ,उमेश कुमार ,शशिकांत विश्वकर्मा ,रोहित राय ,मानसी कुमारी, सपना रॉय , परमेंद्र कुमार, मुक्ता कुमारी ,रूबी प्रकाश, रिंकेश, उत्कर्ष कुमार, संमता देवी, का अहम योगदान रहा।
राज्य स्तरीय कैंप का अयोजन
जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी स्वर्ण पदक विजेताओं के लिए एक राज्य स्तरीय कैंप का आयोजन जल्दी गिरिडीह में किया जाएगा और यहां से चयनित खिलाड़ियों को आगामी माह में होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा।
खिलाड़ियों को बधाई
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जिला योगासन के कोषाध्यक्ष अमित स्वर्णकार ने इस प्रतियोगिता में आए सभी प्रतिभागियों विद्यालयों निर्णय को एवं अभिभावकों का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया।