गिरिडीह : भाकपा माले नेताओं की एक टीम ने गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा से मुलाकात कर धनवार इलाके से जुड़ी कई समस्याओं तथा विकास के नाम पर मची लूट से अवगत कराते हुए समस्याओं के समाधान तथा लूट की जांच और कार्रवाई की मांग की।
माले की टीम में राज्य कमिटी सदस्य राजेश यादव, माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा, धनवार के पूर्व जिप सदस्य विनय कुमार संथालिया सहित कई अन्य शामिल थे।
टीम की ओर से डीसी के नाम एक 6 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया जिसमें धनवार- रेंबा के बीच बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए राजा नदी के पुल का निर्माण तथा निर्माण होने तक डायवर्सन बनाने, अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हुए नौलखा डैम की मरम्मत कराने, गरीबों का नाम आम सभा में गलत तरीके से लैंडलाइन फोन का बहाना बनाकर हटा दिए जाने की जांच कर इस नाम पर राशि ठगने के दोषियों पर कार्रवाई तथा गरीबों का नाम पीएम आवास सूची में जोड़ने, उच्च विद्यालय घुज्जी गरडीह में बच्चों की अधिकता को देखते हुए अतिरिक्त भवन एवं चारदीवारी का निर्माण कराने की मांग की गई।
इसी तरह धनवार प्रखंड के पांडेयडीह पंचायत के रुपुटोला टोला में निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र भवन को अधूरा छोड़ कर राशि गबन कर लेने के साथ-साथ धनवार नगर पंचायत में अंतर्गत एनआरईपी द्वारा इरगा नदी पुल के पास विधायक मद से सीढ़ी निर्माण के नाम पर गबन करने की जांच और कार्रवाई की मांग की गई।
इधर पार्टी के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने उक्त समस्याओं का हल नहीं होने पर आंदोलन की बात कही है।
मौके पर पंकज यादव, नीतीश कुमार, सुजीत रजक, सुनील साव आदि भी मौजूद थे।