Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihगिरिडीह : लंगटा बाबा महाविद्यालय मिर्जागंज में ABVP द्वारा पौधारोपण

गिरिडीह : लंगटा बाबा महाविद्यालय मिर्जागंज में ABVP द्वारा पौधारोपण

लंगटा बाबा कॉलेज में पौधारोपण

गिरिडीह : जिले के जमुआ प्रखंड के मिर्जागंज स्तिथ लंगटा बाबा महाविद्यालय मिर्जागंज में सोमवार को अखिल भारतीय विधार्थी परिषद कॉलेज इकाई द्वारा कॉलेज प्रांगण में सभी छात्र छात्राओं तथा शिक्षक के सहयोग से फलदार पौधा अमरूद, शरीफा,आम, तथा जामुन का रोपण किया गया।
जिला सह संयोजक विजय झा ने बताया कि पूरे देश में एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है। ABVP गिरिडीह जिले के सभी प्रखंडों के शैक्षणिक स्थल, प्रशानिक स्थल, स्कूल, कॉलेज, प्लस टू विद्यालय तथा थाना परिसर में पौधा लगाने की अभियान चलाएगी। अभाविप के छात्र संघ अध्यक्ष राहुल कुमार एवं कॉलेज का मीडिया प्रभारी संतोष पासवान ने बताया कि आज के समय में पौधा लगाना बहुत ही आवश्यक है तभी हमारा पर्यावरण संतुलित रहेगा। पौधारोपण जीवन के लिए, वतन के लिए ध्येय वाक्य को लेकर कार्य कर रहे विधार्थी परिषद् ने इस अभियान जन–जन का अभियान बनाया है।
मौके पर लंगटा बाबा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. कमल नयन सिंह, डॉ० शंभू प्रसाद, प्रो. नागेंद्र पासवान, प्रो. भुवनेश्वर राम , प्रो. वरुण कुमार सिंह, प्रो.दिलीप कुमार सिंह, प्रो.रूपा प्रासार अभाविप के जिला सह संयोजक विजय झा, पूर्व गिरीडीह विभाग सह संयोजक सन्नी कुमार गुप्ता तथा अभाविप छात्र संघ अध्यक्ष राहुल कुमार, मीडिया प्रभारी सन्तोष पासवान, एस.एफ.डी प्रमुख मो. अरबाज, सक्रीय सदस्य उज्ज्वल कुमार साहा , इरफान, आलोक पासवान, बिट्टू कुमार, पारो वर्मा, पवन कुमार दास, खुशबू कुमारी, संगीता कुमारी aad उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS