गिरिडीह : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा, कार्यक्रम के आलोक में राज्य परियोजना निदेशक झारखंड सरकार के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि सभी सरकारी गैर सरकारी एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त 022 तक कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इस अवसर पर विद्यालयों में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जानी है साथ ही देशभक्ती पर गीत का गायन एवं अन्य कार्यक्रम किए जाने हैं। सभी विद्यालयों में 12 अगस्त 2022 से लेकर 15 अगस्त 2022 तक प्रतिदिन सुबह से शाम तक राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। सभी शिक्षक अन्य कर्मी, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, छात्रों के अभिभावक को अह भी निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने घरों में 13 अगस्त 2022 से लेकर 15 अगस्त 2022 तक राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
पत्र के आलोक में गिरिडीह जिला के विभिन्न विद्यालयों में प्रभात फेरी तथा अन्य कार्यक्रम किए जा रहे है।