गिरिडीह: कुशवाहा छात्रावास सिहोडीह में प्रत्येक वर्ष की भांति लव कुश जयंती समारोह समिति के बैनर तले गुरुवार को लव कुश जयंती समारोह का आयोजन किया गया । समारोह का आरंभ सर्वप्रथम कुशवाहा संघ के संरक्षक तिलक महतो ने झंडोत्तोलन कर किया। इसके बाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद झारखंड कुशवाहा महासभा के महासचिव सत्यदेव प्रसाद वर्मा, समिति के संरक्षक विनय कुमार सिंह, संयोजक इंद्रनारायण प्रसाद और अध्यक्ष पूरन महतो सहित तमाम अतिथियों का सम्मान बुके शॉल के साथ किया गया और फिर लव कुश के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर आरंभ किया गया ।
गिरिडीह : सिहोडीह में लव कुश जयंती समारोह का आयोजन, समाज के विकास पर दिया गया बल
बताया गया कि समारोह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है, समाज के एकजुटता और सर्वांगीण विकास को प्रतिबद्ध करना, समाज के सरोकार से जुड़े लोग के द्वारा सामाजिक एकता पर जोर और खास करके महिलाओं को समाज की मुख्यधारा में जोड़ते हुए उनके प्रतिनिधित्व को सामाजिक समरसता स्थापित करना।
सत्र के आरंभ में तमाम अतिथियों ने संबोधन में बारी-बारी से कहा कि समाज कैसे विकसित हो, सामाजिक कुरीतियां कैसे दूर हो, समाज के लोग एकजुट होकर अपनी ताकत का एहसास कैसे कराएं और समाज में एक एक व्यक्ति शिक्षित कैसे हो इन बिंदुओं पर विचार की जरूरत है ।
अपने अध्यक्षीय भाषण में पूरन महतो ने समाज के 70 के दशक को और तत्कालीन कुरीतियों को प्रतिबिंबित करते हुए उपस्थित जनसमूह एक ऐसे समाज की परिकल्पना का संदेश दिया जहां इन कुरीतियों का कोई जगह ना हो समाज के लोग समाज हित में समाज के लिए हमेशा कदम दर कदम आगे रहे।
बतौर विशिष्ट अतिथि झारखंड कुशवाहा महासभा के महासचिव सत्यदेव प्रसाद ने भी छात्रावास निर्माण कैसे हो, संरक्षक विनय सिंह ने लव-कुश एकता को स्थापित करते हुए समाज को मजबूत करने के लिए अपने सार्थक विचार रखें ।
संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्यों ने भी अपनी हर संभव सहयोग और उपलब्धता समाज के लिए दोहराया । बतौर मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला परिषद ने एक आवाज लगाई । कहा कि समाज की महिलाओ को आगे आना होगा और समाज के लिए आपको भी सोचना होगा । सिर्फ पुरुषों के भरोसे हम समाज का विकास नहीं कर सकते । संघ महिलाओं को भी मौका दें समाज हित में सोचने का काम करने का
अपने संबोधन में समाज के पुरोधा और वर्तमान कुशवाहा संघ के संरक्षक तिलक महतो ने कहा कि 1980 और 90 के दशक का सशक्त समाज जिससे समाज में बड़ा बदलाव और परिवर्तन आज देखने को मिल रहा है, यह गति बरकरार रहे। इसलिए नौजवानों को आगे आकर काम करने की आवश्यकता है ।
समारोह को जिला परिषद सदस्य कुमारी वर्मा वर्मा पिंकी वर्मा, सूरज सुमन, असिस्टेंट कमांडेंट सुरेश प्रसाद वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर अर्जुन प्रसाद वर्मा, जिला कोषागार पदाधिकारी रांची सुनील कुमार सिन्हा, जिला कांग्रेस के वरीय नेता वासुदेव प्रसाद वर्मा , महामंत्री ओम प्रकाश महतो, संगठन सचिव बैजनाथ प्रसाद, डॉ कुलदीप नारायण, डॉ रामाकांत, डॉ एके वर्मा , डॉ शशि भूषण प्रसाद, प्रो अर्जुन प्रसाद वर्मा ने भी संबोधित किया।
सामाजिक एकता के लिए सभी प्रखंडों में कुशवाहा संघ का गठन बड़ी सफलता पूर्वक संपन्न हुआ और कुशवाहा संघ को इनकम टैक्स के दायरे से छूट देने वाले ८० जी के प्रावधान के तहत मान्यता मिलने के उपरांत सबों ने प्रसन्नता व्यक्त किया।
समारोह में समाज के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य पंचायत समिति सदस्य मुखिया जिला परिषद और जिला परिषद अध्यक्ष को संघ की ओर से शैल, प्रशस्ति पत्र और बुके देकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम की सफलता में संयोजक इंद्र नारायण प्रसाद, रामदेव प्रसाद, हरिनंदन वर्मा, महेंद्र प्रसाद वर्मा , उपाध्यक्ष दिगंबर दिवाकर, नगर अध्यक्ष बसंत कुमार वर्मा, रामचंद्र प्रसाद वर्मा, अशोक कुमार वर्मा, रविंद्र कुमार विद्यार्थी, राजेश कुमार, चास कुमार वर्मा, नागेश्वर प्रसाद वर्मा , इंद्रनारायण लाल वर्मा, योगेश्वर महतो, रीतलाल प्रसाद वर्मा, रिंकू शर्मा, ममता वर्मा सहित सैकड़ों लोगों का अहम योगदान रहा।
कार्यक्रम का संचालन और समन्वयन वरीय शिक्षक मुन्ना कुशवाहा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन वरीय उपाध्यक्ष दिगंबर प्रसाद दिवाकर ने किया।