गिरिडीह : भाकपा माले नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि सुखाड़ राहत को लेकर किसानों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के नाम पर उनसे मनमानी वसूली शुरू कर दी गई है। एक तो किसान अभूतपूर्व सुखाड़ से यूं ही परेशान हैं, ऊपर से सरकार द्वारा राहत की घोषणा के बाद उनके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के नाम पर आर्थिक दोहन कहीं से उचित नहीं। हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं और जिला प्रशासन सहित सरकार से मांग करते हैं कि, तत्काल किसानों के निशुल्क रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था सभी पंचायतों में की जाए। माले नेता राजेश यादव बेंगाबाद में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे।
श्री यादव ने कहा कि किसानों के लिए सभी पंचायतों में मुफ्त ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की मांग को लेकर किसान आगामी 10 जुलाई को अखिल भारतीय महासभा की अगुवाई में प्रखंड कार्यालय पहुंचकर अपनी बात रखेंगे।
बैठक में अन्य लोगों के अलावा अखिलेश राज, फोदार सिंह, रामलाल मंडल, शंभू ठाकुर, रामलाल मुर्मू, कुमार सिंह, सुनील कुमार राय, अजय कुमार यादव, कमरुद्दीन अंसारी, शंकर यादव, पांचू भोगता, गणेश मुर्मू, सुखदेव गोस्वामी आदि मौजूद थे।