गिरिडीह : माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा नें कहा कि आगामी 14 अगस्त को शास्त्रीनगर में तिरंगा के साथ सैकड़ों की संख्या में माले के सदस्य, शुभचिंतक और आम जनता अपने हाथों में तिरंगा लेकर लहरायेंगे और साथ ही मोदी सरकार के 2014 और 2019 के वादे को 10 बजे से पढ़ेंगे। साथ ही साथ हेमंत सरकार के वादे को को भी पढ़ा जाएगा ताकि आम लोगों को और आम वोटर्स को वादा याद रहे।
कहा कि केंद्र में मोदी सरकार वादा को पूरा नहीं कर के अब मुद्दे को भटकाने के लिए काम कर रही है। कोरोना काल में थाली, लोटा बजाओ अभियान चला, अब मुद्दे भटका भटकाव अभियान चल रहा है। भारत की जनता 26 जनवरी और 15 अगस्त के महत्व को भली भांति जानती है। भाजपा सरकार मुद्दे पर बात नहीं करना चाहती है। हर मुहल्ले में हर गली में 14 और 19 के वादे को पढ़ना होगा।
राज्य सरकार का वादा भी केंद्र सरकार के जैसा ही है इसलिए इसको भी पढ़ा जाएगा, याद दिलाया जाएगा।