Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihगिरिडीह : NHRCCB ने किया विद्याकुलम टूटॉरिअल्स में कार्यक्रम, सैकड़ों विद्यार्थियों के...

गिरिडीह : NHRCCB ने किया विद्याकुलम टूटॉरिअल्स में कार्यक्रम, सैकड़ों विद्यार्थियों के बीच किया गया तिरंगा का वितरण

विद्याकुलम टूटॉरिअल्स में कार्यक्रम

गिरिडीह: जिले के जमुआ प्रखंड के हरला स्थित विद्याकुलम टूटॉरिअल्स में निदेशक मंजूषा कुमारी के निर्देशन में गुरुवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रगान व समापन सामूहिक संकल्प के साथ हुआ। बतौर मुख्य अतिथि एनएचआरसीसीबी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार ने सैकड़ों विद्यार्थियों के बीच तिरंगा झंडा का वितरण करते हुए कहा की केंद्र सरकार के दिशा निर्देशानुसार पूरा देश आज़ादी का 75 वीं अमृत महोत्सव मना रहा है जिसके तहत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं,कार्यक्रम क्रियान्वित है जिसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सामुदायिक सहभागिता की शत प्रतिशत सुनिश्चितता अतियावश्यक है। विद्यार्थियों को कर्तव्य दायित्व बोध कराते हुए 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों प्रतिष्ठानो में शान के साथ तिरंगा लहराने के लिए उत्प्रेरित किया गया। कहा गया कि संविधान की जानकारी हर एक नागरिक को होना जरूरी है । कानून की संपूर्ण जानकारी,जागरूकता व सतर्कता से ही मानवाधिकार की अभिरक्षा संभव है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सफलता के मूल मंत्र से विद्यार्थियों को अवगत कराया। विद्यार्थी काफी प्रभावित हुए।

ब्यूरो के गिरीडीह जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि तिरंगा से सद्भावना,राष्ट्रभक्ति का संचार उत्पन्न होता है जिससे राष्ट्र नवनिर्माण के लिए ऊर्जानवित,दृढ़प्रतिज्ञ होते है। 

शुक्रवार को उच्च विद्यालय बदडीहा में घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षक सन्नी राणा, मो जफ्फीरुल्लाह,विक्की कुमार, प्रदीप कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उक्त अवसर पर काजल कुमारी,खुशबू कुमारी,स्नेहल कुमारी,सुमन कुमारी,प्रियंका कुमारी,नीलम कुमारी,प्रतीक्षा कुमारी,शीतल कुमारी,सीमा कुमारी,सुभाष कुमार,अक्षय कुमार,विपिन कुमार,विनय कुमार,अफसर सहित सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS