गिरिडीह : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् गिरिडीह इकाई के द्वारा कुलपति के नाम गिरिडीह महाविद्यालय गिरिडीह के प्रभारी प्राचार्य प्रो मिथलेश कुमार को तीन सूत्री मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया ।
ये है मांग
(1) गिरिडीह महाविद्यालय गिरिडीह में इतिहास, हिंदी, राजनीति विज्ञान और विज्ञान से मास्टर डिग्री की पढ़ाई इसी सत्र से शुरू हो
(2) स्नातक सेमेस्टर वन सत्र (2022- 26) में इतिहास, हिंदी, राजनीति विज्ञान और अंग्रेजी में नामांकन सीट बढ़ाई जाए
(3) गिरिडीह महाविद्यालय गिरिडीह में स्नातक गणित व any विषयों में रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति जल्द की जाए।
आंदोलन की चेतावनी
इस दौरान अभाविप के आशीष सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए अभाविप की मांगों को जल्द पूरा किया जाए अन्यथा अभाविप गिरिडीह इकाई गिरिडीह महाविधालय में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।
उज्जवल तिवारी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यह एक विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो अपने स्थापना काल से विद्यार्थी के हितों के लिए कार्य करते आ रही है गिरिडीह महाविद्यालय गिरिडीह जिला का मुख्य केंद्र है यहां पर पूरे जिले भर से छात्र-छात्राएं आकर पढ़ाई करते हैं स्नातक पूरा होने के बाद छात्र-छात्राएं की मास्टर डिग्री की पढ़ाई नहीं रहने के कारण बीच में ही पढ़ाई को छोड़ना पड़ता है अभाविप के तीनो मांगो को जल्द से पूरा किया जाए।
मौके पर आशीष सिंह, उज्जवल तिवारी, अक्षय कुमार, शिवम गुप्ता, नवीन कुमार , सौरभ गुप्ता मौजूद थे।