Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihगिरिडीह : डीसी ऑफिस से निर्देश जारी, अब गिरिडीह के सभी स्कूलों...

गिरिडीह : डीसी ऑफिस से निर्देश जारी, अब गिरिडीह के सभी स्कूलों को करना होगा ये

स्वछता पखवाड़ा गिरिडीह

गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के द्वारा डीसी ऑफिस से शनिवार को आगामी 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा के आयोजन को लेकर निर्देश जारी किया गया।

बताया गया की राज्य परियोजना निदेशक, झारखंड के द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि विद्यालय में “स्वच्छता पखवाड़ा” मनाया जाना है। इस अभियान में विद्यालय के सभी बच्चों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करानी है। साथ ही ग्राम पंचायत के सदस्य,विद्यालय प्रबंध समिति, शिक्षकगण, बाल सांसद, अभिभावक, माता समिति के सदस्यों आदि को भी इस कार्यक्रम से जोड़ना है।

सभी विद्यालय लेंगे भाग

बताया गया की इस कार्यक्रम में सभी विद्यालय भाग लेंगे। इस वर्ष अन्य गतिविधियों के अलावा कोविड-19 से बचाव एवं विद्यालय स्तर पर तैयारी जिसमें समय-समय पर हाथ धोना, फेस मास्क का उपयोग एवं उचित शारीरिक दूरी का पालन करना, जल शक्ति अभियान एवं किशोरी छात्राओं के लिए माहवारी स्वच्छता पर विशेष बल दिया गया है। साथ ही ऐसी गतिविधियां की जानी है, जिससे छात्र- छात्राओं के व्यवहार में स्वच्छता के प्रति परिवर्तन आए।

तीन कार्य करने का निर्देश

इस कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए सभी विद्यालय को तीन कार्य करने का निर्देश दिया गया है।
(1) पहला बाल संसद का पुनर्गठन एवं उन्मुखीकरण कर प्रत्येक माह की 19 तारीख को स्वच्छता दिवस के अवसर पर बाल सांसद प्रत्येक 3 माह में बाल सांसद की आम सभा की बैठक करेंगे।
(2) प्रत्येक माह की 25 तारीख को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक सुनिश्चित किया जाए। इसकी सूचना विद्यालय के सूचना पट्ट पर अंकित किया जाए। बाल सांसद के प्रधानमंत्री को भी बैठक में शामिल किया जाए। समिति के सभी सदस्यों को विद्यालय प्रबंधन में हाथ बटाना होगा।
(3) विद्यालय की मासिक उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षक प्रत्येक माह की 30 तारीख को विद्यालय में बैठक करेंगे l इस बैठक में सभी शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी l विद्यालय अवधि के पश्चात एक माह में की गई गतिविधियों के परिणामों पर चर्चा करेंगे तथा अगले माह की रणनीति तैयार कर उसका अनुपालन करेंगे l इसमें सिर्फ शैक्षणिक वातावरण के सुधार हेतु चर्चा की जाए।

होंगी ये गतिविधियां

स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान सभी विद्यालय निम्नलिखित गतिविधियां करना सुनिश्चित करेंगे :–
● प्रत्येक शिक्षक अपने विद्यालय में स्वच्छता सुविधाओं की समीक्षा करेंगे। यदि आवश्यक हो, तो सुविधाओं की मरम्मत और रखरखाव के लिए संबंधित मुखिया जी को प्रस्ताव/ योजना बनाकर उपलब्ध कराएंगे ताकि 15वें वित्त आयोग की राशि से सुधारात्मक कार्य किया जा सके।
● विशेष गुरुगोष्ठी का आयोजन कर “स्वच्छता पखवाड़ा” अभियान के संबंध में सभी संबंधितो को विस्तृत जानकारी दी जाए।
● विद्यालय, शिक्षकों, बाल संसद, विद्यालय प्रबंध समिति आदि के बीच स्वच्छता के महत्व को बढ़ावा देने, अच्छी प्रथाओं को जारी रखने, प्रोत्साहित करने और प्रेरित करने के लिए पखवाड़ा के पहले सप्ताह में विद्यालय प्रबंध समिति / माता-पिता और शिक्षकों के बीच बैठक आयोजित किया जाए। सभी विद्यालय प्रबंध समिति अपनी बैठकों के एजेंडे में स्वच्छता संबंधी गतिविधियों को आवश्यक रूप से शामिल करेंगे।
● पखवाड़ा के दौरान प्रत्येक विद्यालय प्रतिदिन पाठचर्य में शामिल स्वच्छता एवं स्वास्थ्य शिक्षा संबंधी विषयों पर शिक्षकों द्वारा व्याख्यान किया जाए।
●  स्वच्छता पर अधिक बल देने के लिए मेधावी एवं अन्य क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले बच्चों को स्वच्छता राजदूत मनोनीत किया जाए।

डीईओ करेंगे बैठक

बताया गया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी…. जिला में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं/गैर सरकारी संगठनों/राष्ट्रीय – अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें भी इस कार्यक्रम में भाग लेने एवं सहयोग लेने हेतु प्रेरित करेंगे। स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन जिला के सभी विद्यालयों में किया जा रहा है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS