गिरिडीह : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव ने सोमवार को गिरिडीह की उपनगरी पचम्बा में उपद्रवियों पर अंकुश लगाने में जिला प्रशासन को विफल बताया।
इन्होंने कहा कि पचम्बा में आए दिन दो समुदायों के बीच आपसी झड़प होती रहती है। अभी कुछ ही महीने पूर्व जमकर पत्थरबाज़ी हुई थी। वो केस अभी तक सुलझा भी नहीं था कि दो गुटों में पुनः रविवार शाम आपसी भिड़ंत हो गई। अस्तुराबाज़ी और मारपीट भी हुई। घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो चुके हैं। इन्होंने कहा कि ऐसी घटना घटती है लेकिन पचम्बा पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। इन्होंने पचम्बा पुलिस और सत्ताधारी दल के विधायक पर भू-माफियाओं, उपद्रवियों को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया है। इन्होंने जिला प्रशासन से कार्रवाई में इतनी शिथिलता की वजह भी पूछी ? साथ ही साथ इन्होंने गिरिडीह उपायुक्त एवं आरक्षी अधीक्षक से उक्त घटना की जाँच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को सज़ा देने की मांग की है ताकि लगातार हो रहे खूनी संघर्ष से पचम्बा की जनता सुरक्षित रह सके।
कहा कि इन्होंने पूर्व में हटिया रोड पचम्बा को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की थी। इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति की एक बड़ी वजह अतिक्रमित सड़क भी है लेकिन अब तक कोई पहल नही किया गया।
इन्होंने कहा कि जिला प्रशासन यदि इस मामले में दोषियों पर कारवाई करने में विलंब करेगी तो भाजपा के द्वारा उग्र और चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।