गिरिडीह : बेंगाबाद प्रखंड मुख्यालय के समक्ष ग्रामीणों ने बदहाल सड़क की जल्द मरम्मती व निर्माण को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। धरना का नेतृत्व निवर्तमान प्रमुख राम प्रसाद यादव कर रहे हैं।
बताया गया कि सैकडों समर्थकों के साथ 12 सूत्री मांगों को लेकर धरने का आयोजिन किया गया है और बीडीओ को ज्ञापन भी सौंपा गया है। कार्यक्रम का संचालन शिवपूजन राम ने किया।
क्या है 12 सूत्री मांग
1. अधूरा बांसजोर पुल निर्माण अविलंब पूर्ण करना
2.बेंगाबाद लुपी मुख्य मार्ग की मरम्मती
3. पारडीह मोड़ से खोसोसार तक सड़क निर्माण
4.विसनीशरण से भागाबांध तक सड़क मरम्मती
5. ओझाडीह से बनहती मोड़ तक सड़क मरम्मती
6. लुपी महुआडांड़ में पूल निर्माण
7. फिटकोरिया से बहादुरपुर तक सड़क मरम्मती
8.दुधीटांड मोड़ से ताराटांड़ तक सडक मरम्मती
9.हरिला महदाडीह के बीच पुल निर्माण
10. गेनरो के बरियारपुर और कुम्हरिया में पुल निर्माण
11. पारडीह मोड़ से पहाड़पुर तक सड़क निर्माण
12. लालपुर मोड़ से रतनपुर चितमाडीह तक सड़क नव निर्माण
करीब 25 हजार लोग प्रभावित
इस बाबत निवर्तमान प्रमुख राम प्रसाद यादव ने कहा कि बेंगाबाद क्षेत्र का सुदूरवर्ती इलाका भलकुदर पंचायत के बांसजोर में बीते 2 साल पूर्व अतिवृष्टि के कारण पूल टुटकर बह गया था जिसे लेकर यहां की जनता ने इस बात को सदन तक पहुंचाने का काम किया। सांसद अन्नपूर्णा देवी की अनुशंसा पर पुलिया निर्माण की स्वीकृति भी मिली। पुल बनाने का भी कार्य शुरू हुआ लेकिन पदाधिकारियों की आड़ में संवेदक अपनी मनमानी करते हुए जैसे तैसे पुलिया बना रहा था जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया तो संवेदक अधूरे काम को छोड़कर भाग गया।
बताया कि इस क्षेत्र के 5 हजार से अधिक लोगों का बेंगाबाद-गिरिडीह आवागमन हर रोज इसी मुख्य मार्ग से होता था। पुलिया के टूट जाने से आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। 5 पंचायतों के 25 हजार से अधिक लोग प्रभावित हो गए हैं। लोगों का पैदल चलना तक दूभर हो गया है।
जिला परिषद सदस्य केदार हाजरा, कांग्रेस नेता जैनुल अंसारी, सरजू गोप ,उप प्रमुख उपेंद्र कुमार, मुजफ्फर हुसैन आदि ने भी अपनी अपनी बातों को रखा।
ये रहे मौजूद
मौके पर मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य केदार हाजरा निवर्तमान उप प्रमुख उपेंद्र कुमार कांग्रेस नेता जैनुल अंसारी हेमराज साव, पंसस मो. मिनसर, दीपक पाठक,बुधन साव, शिवपूजन राम ,मुजफ्फर हुसैन, बालेश्वर यादव, रीतलाल प्रसाद वर्मा ,इंद्र लाल वर्मा ,सुधीर राणा, सरजू गोप ,देवेंद्र कुमार ,रामचंद्र सिंह ,राम रतन राम मौजूद थे।