गिरिडीह : भाकपा माले ने शनिवार को गिरिडीह उपायुक्त से मोहनपुर पंचायत के तीन राशन डीलरों के खिलाफ लिखित रूप से शिकायत की। उपायुक्त के किसी कार्य से कार्यालय में नहीं रहने पर उपायुक्त के नाम जिला नजारत अधिकारी सुदेश कुमार को ज्ञापन दिया गया।
बताया गया कि दो दिन पहले भाकपा माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा को मोहनपुर पंचायत में बुलाकर सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष ने उनसे मिलकर शिकायत की थी। उसी को आगे बढ़ाते हुए आज ज्ञापन दिया गया।
श्री सिन्हा ने कहा कि राशन लूट, किराशन लूट, बालू लूट, पत्थर लूट, आवास में लूट, सड़क में लूट, मनरेगा में लूट, तालाब में लूट, सरकारी योजना में लूट चरम पर है।यह सरकार लूट होता देख भी नजर अंदाज कर देती है। कुछ लोकल एजेंट,प्रतिनिधि और संबंधित नीचे लेबल के अफसर भी लूट में छूट देते हैं जिसकी वजह से लूट जारी है। श्री सिन्हा ने कहा कि राशन की लूट में डीलर के द्वारा तो छोटा लूट होता है जबकि रोज गोदाम में घुसते ही लूट शुरू होती है जिसकी शिकायत कई बार की गई। छापामारी में लोग पकड़े भी गए लेकिन यह धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा।
श्री सिन्हा ने बताया कि इस धंधे में मुख्य नाम एक सरदार जी और एक साव जी का आता है। सही तरीके से जांच हो तो जड़ के पास जाया जा सकता है।
इधर तीनो डीलरों ने ग्रामीणों से कहा है कि इन्हें कोई हटा नहीं सकता है। ये लगातार अपनी मनमानी करते रहेंगे। इसी बात का माले ने विरोध किया है और आवाज उठाई है।
मौके पर माले नेता एकलव्य उजाला,अमर प्रेम सहाय और ग्रामीण घनश्याम पंडित, रवि कुमार स्वर्णकार, पप्पू राणा, अजय कुमार, छोट वर्मा, राजू साव, गुड्डू शर्मा अमित कुमार आदि उपस्थित थे।