गिरिडीह : बगोदर विधायक विनोद सिंह गुरूवार को गिरिडीह जिला मुख्यालय के सदर हॉस्पिटल पहुंचे और सीएस से मिले। विधायक ने बगोदर ट्रामा सेंटर का कार्य जल्द पूरा हो, इसको लेकर सिविल सर्जन के साथ चर्चा की गई।
सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा से बगोदर विधायक ने कहा कि बगोदर विधानसभा से जीटी रोड गुजरता है, रफ्तार के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है। इसलिए ट्रॉमा सेंटर का कार्य जल्द पूरा होना चाहिए।
श्री सिंह ने जल्द ब्लड बैंक के उद्घाटन की बात भी कही सभी बातो को सुनकर सीएस ने अपने कर्मियों से बात की है। जल्द से जल्द कार्य करने के लिए सीएस ने सहमति भी जताई है।
बगोदर विधायक के साथ माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा भी मौजूद थे। श्री सिन्हा ने पत्रकारों से कहा कि सदर हॉस्पिटल में डॉक्टर की कमी है। पूरे जिले में लगभग यही हाल है। सदर हॉस्पिटल में मरीजों के खाने के लिए जो टेंडर लेते है वह घटिया खाना देते हैं। जल्द इसपर आवाज उठाया जाएगा।
कहा कि सदर हॉस्पिटल चैताडीह से डिलीवरी की बात आने पर आसपास हॉस्पिटल में रेफर किया जाता है जो गलत है। इस प्रक्रिया को भी बंद करना होगा। माले इसके लिए आंदोलन करेगा, नेटवर्क का भांडा फोड़ करेगा।