गिरिडीह : सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गिरिडीह में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में बुधवार को हिंदी दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के निर्देशक सह चैयरमैन संजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।जिसके बाद NSS स्वयं सेवकों ने हिंदी दिवस के अवसर पर अपने अपने ढंग से स्लोगन के द्वारा हिंदी की महत्ता का गुणगान किया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी भाषा सम्पूर्ण भारत को एक सूत्र में जोड़ने का कार्य करती है।इधर NSS कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने भी हिंदी भाषा के महत्व के बारे में चर्चा की और “हिंदी में पत्राचार हो,हिंदी में हर व्यवहार हो,बोलचाल में हिंदी ही अभिव्यक्ति का आधार हो।” जैसे स्लोगन गाए।प्रो कौशल राज ने भी कहा कि हिंदी शर्म नहीं बल्कि हमारा सम्मान और अभिमान है। हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है।कार्यक्रम को संपन्न कराने में बीएड सत्र २०२१- २३ के छात्र अनुराग गोस्वामी, आकांक्षा दीप, अलका सिन्हा,राजेश मंडल,अनुराधा रानी की अहम भूमिका रही।वहीं प्रो ओम प्रकाश राय,प्रो शमा परवीन,प्रो राजकिशोर प्रसाद ,प्रो पोरस कुमार, प्रो धर्मेन्द्र मंडल,प्रो बृजमोहन, प्रो शोमा सूत्रधार आदि का सराहनीय योगदान रहा।