गिरिडीह : स्टेशन रोड के प्रधान गुरुद्वारा से रांची जा रही यात्रियों से भरी बस नदी के पुल से नीचे गिर गई। हजारीबाग – बगोदर रोड NH – 100 पर टाटीझरिया थाना क्षेत्र में सिवाने नदी पुल पर हुए इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 40 से ज्यादा लोग घायल हैं जिनमे से कुछ की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार घायलों का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।
बताया गया कि सिख समुदाय के लोग कतन समागम में शामिल होने बस में सवार होकर गिरिडीह के स्टेशन रोड स्थित प्रधान गुरुद्वारा से रांची जा रहे थे। इसी दौरान बस की पत्ती टूटने के बाद बस अनियंत्रित हो गई और पुल से पलट गई।
जानकारी मिलने के बाद हजारीबाग प्रशासन हरकत में आया और डीसी नैंसी सहाय के निर्देश पर राहत और बचाव कार्य शुरू कराया गया।
इधर मामले को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ट्वीट कर दुख जाहिर किया है . सीएम ने ट्वीट कर लिखा ‘ टाटीझरिया में पुल से बस के गिरने से यात्रियों के हताहत होने से मन व्यथित है । परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है । घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।