Sunday, December 22, 2024
Sunday, December 22, 2024
HomeIndiaनई दिल्ली: हमेशा हंसा कर रुला गए, नहीं रहे राजू श्रीवास्तव, AIIMS...

नई दिल्ली: हमेशा हंसा कर रुला गए, नहीं रहे राजू श्रीवास्तव, AIIMS में ली अंतिम सांस

Raju Srivastava

नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे। राजू श्रीवास्तव ने 58 साल की उम्र में बुधवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम बड़े नेताओं और फिल्मी जगत की हस्तियों ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताया है।

आपको बता दें कि बीते 10 अगस्त को जिम में कसरत करते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और वो ट्रेडमिल पर गिर पड़े थे। जिसके बाद उन्हें एम्स दिल्ली में भर्ती किया गया था। एम्स के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में राजू श्रीवास्तव का इलाज चल रहा था। 
राजू के करीबियों ने जानकारी दी थी कि उनको ब्रेन इंजरी हो गई थी। हार्ट अटैक के बाद गिरने से काफी देर तक दिमाग में ऑक्सीजन नहीं पहुंचने से स्तिथ खराब हो गई थी। 
राजू श्रीवास्तव अस्पताल में लगभग 41 दिनों तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ते रहे। वो अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया और आज राजू श्रीवास्तव ने दम तोड़ दिया।

कौन थे राजू श्रीवास्तव 

राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव नामी कवि रहे हैं। बचपन में उनका नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था। 
राजू श्रीवास्तव 1988 से हास्य की दुनिया में काम कर रहे हैं। उन्होंने सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया में ट्रक क्लीनर का रोल किया था। इसके बाद वह दर्जनभर फिल्मों में नजर आए। उन्होंने कल्याणजी आनंदजी, बप्पी लाहिड़ी एवं नितिन मुकेश जैसे कलाकारों के साथ काम किया है। वह अपनी कुशल मिमिक्री के लिए जाने जाते हैं। 
राजू श्रीवास्तव ने 1993 में शिखा श्रीवास्तव से शादी की थी। उनके दो बच्चे भी हैं। 
राजू श्रीवास्तव को असली सफलता ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से मिली। इस शो में अपने कमाल के प्रदर्शन की बदौलत वह घर-घर में पहचाने जाने लगे। इसी शो से राजू श्रीवास्तव का नाम गजोधर भैय्या के रूप में मशहूर हुआ. उन्होंने बिग बॉस 3 में हिस्सा लिया था। राजू हमेशा अपनी फिटनेस पर ध्यान रखते थे और वह फिट और फाइन थे। 31 जुलाई तक वो लगातार शोज कर रहे थे, उनके आगे कई शहरों में शोज भी लाइन अप थे।

राजनीति में राजू

राजू श्रीवास्तव ने राजनीति में भी अपना हाथ अजमाया। उन्हें 2014 में कानपुर से लोकसभा चुनाव के लिए सपा से टिकट मिला था। लेकिन उन्होंने बाद में चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। इसके बाद वे चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए। पीएम मोदी ने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान में नामांकित किया था। राजू श्रीवास्तव को 2019 में यूपी फिल्म विकास परिषद का अध्यक्ष बनाया गया था।
#raju_srivastava
 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS