रांची : राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो राष्ट्रीय अध्य्क्ष डॉ रणधीर कुमार ने विगत दिनों चान्हो बिजुपाड़ा के कैम्ब्रियन स्कूल द्वारा फीस के लिए 5 साल की बच्ची को चिलचिलाती धुप में खड़ा किए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्य्क्ष एवं सीबीएसई, नई दिल्ली के चैयरमैन को पत्र लिख कर इस विद्यालय पर कड़ी करवाई की मांग की है।
डॉ रणधीर ने पत्र में लिखा है कि इस मामले पर निष्पक्ष कार्रवाई करें और गलती पाए जाने पर इनकी संबंद्धता संबंधित बोर्ड से रद्द कार्रवाई जानी चाहिए ताकि ऐसी घटना दुबारा ना हो और निजी विद्यालयों की मनमानी पर रोक लग सके ।
साथ ही डॉ रणधीर ने राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग के अध्य्क्ष से आग्रह किया है कि बच्चो के अधिकारों को संरक्षित करने के लिए समस्त निजी विद्यालय को एक पत्र जारी कर निर्देश दिया जाए कि फीस व अन्य कारणो को लेकर बच्चों को प्रताड़ित ना किया जाए ।