Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeGiridihगिरिडीह: "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तरीय...

गिरिडीह: “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित, किशोरियों को मिला सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर

गिरिडीह: राज्य सरकार के निर्देशानुसार गिरिडीह जिला अंतर्गत “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बगोदर प्रखंड के अटका पूर्वी पंचायत व पीरटांड़ प्रखंड के खुखरा पंचायत में शनिवार को शिविर लगाया गया, जिसमें 23 किशोरियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दिया गया। बताया गया कि इस योजना के माध्यम से लाखों किशोरियों के सपने साकार होंगे। इस राशि से न केवल उन्हें बेहतर शिक्षा मिलेगा बल्कि समाज में वे अपनी पहचान बनाने में सफल हो पाएंगी। पंचायत स्तरीय शिविर में किशोरियों को सरकार की योजनाओं का लाभ सहज रूप से मिल रहा है जिससे उनके परिजनों का उत्साह बढ़ा है। योजना के लाभ मिलने के पश्चात सभी किशोरियों ने सरकार व जिला प्रशासन का धन्यवाद कर अन्य किशोरियों को शिविर का लाभ उठाने हेतु प्रेरित करने की बात कहीं। 

क्या है सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना और इसका उद्देश्य

“राज्य सरकार के द्वारा लाखों किशोरियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के तहत आठवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दिया जायेगा। आठवीं और नौवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्राओं को 2500 रुपये का आर्थिक लाभ मिलेगा। वहीं 10वीं, 11वीं और 12वीं में पढ़ने वालों को 5000 रुपये तथा इसके बाद 18-19 वर्ष की आयु पूरी होने पर 20 हजार रुपये का एकमुश्त अनुदान दिया जाएगा।” 
इस योजना का असल उद्देश्य बालिकाओं, किशोरियों को शिक्षा से जोड़ना और वयस्क होने पर उनकी शादी के लिए जरूरी सहायता करना है। साथ ही महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना तथा किशोqरियों के शिक्षा पर जोर देना। बाल विवाह प्रथा का अंत करना है।
बताया गया कि “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से हर जरूरतमंद को सरकारी योजनाओं व सुविधाओं से लाभान्वित करने का उद्देश्य है। जिसकी पूर्ति के लिए सभी पंचायतों, नगर निकायों में इस कार्यक्रम का बड़े स्तर पर संचालन किया जा रहा है। ताकि स्थानीय ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के लाभ हेतु कहीं भटकना न पड़े, सरकार उनके पंचायत पहुंचकर उन्हें सरकारी योजनाओं से अच्छादित करें। इसके अलावा इस कार्यक्रम के माध्यम से आमजनों की समस्याओं एवं शिकायतों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS