गिरिडीह: शहर के उसरी नदी पर बना पुल विभाग के द्वारा जेसीबी लगाकर ध्वस्त कर दिया गया है। पुल टूट जाने से लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है। इसी मामले को लेकर भाकपा माले के सदर प्रखंड विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने शनिवार को घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मामले को प्रमुखता से उठाया।
इस दौरान राजेश सिन्हा ने प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जमकर कोसा और पुल बनवाने या बास का भी पुल बनाकर जल्द लोगो को राहत देने की मांग की।
इस दौरान राजेश सिन्हा ने कहा की अगर जल्द इनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा।
आपको बता दें कि उसरी नदी पर बने पुराना पुल को पुराना और जर्जर हो जाने की वजह से विभाग ने जेसीबी लगाकर ध्वस्त कर दिया है। जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं होने की वजह से लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पाइप के सहारे उसरी नदी पार कर रहे हैं।