गिरिडीह: राज्य परियोजना निदेशक, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार गिरिडीह में विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर “सभी के हांथो की स्वछता के लिए एकजुट हो” कार्यक्रम के अंतर्गत यूनिसेफ संपोषित संस्था, वर्ल्ड विज़न इंडिया की WASH टीम के द्वारा गिरिडीह जिले के विभिन्न प्रखंडों के अलग अलग विद्यालयों में बच्चों को हाथ धुलाई के 6 चरणों, हाथ धुलाई के महत्त्व और हाथ धुलाई हमें कब कब करना चाहिए के बारे में बताया गया और हाथ धुलाई कराया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में भाग लेने वाले सभी विद्यालयों के बच्चों, शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इसके अलावा लोगों को सही समय पर और सही ढंग से हाथों की स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में मरीजों को हाथ धोने की प्रक्रिया एवं उसके महत्व के संबंध में जानकारी दी गई।