गिरिडीह प्रीमियर लीग सीजन 2 का ट्रायल शनिवार को बरवाडीह पुलिस लाइन में संपन्न हो गया है। जिसमे जिले एवं जिले के बाहर के 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया। एनआईएस और आईसीसी क्वालिफाइड कोच जीशान वसी ने गिरिडीह के प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया जिसकी लिस्ट जल्द जारी कर दी जाएगी,टूर्नामेंट की तिथि जल्द घोषित किया जाएगा ।
आयोजकों ने कहा की अब स्पॉन्सर्ड ढूढने की बात होगी क्योंकि और जोर शोर से आयोजन पर लगा जायेगा। हमसब का मकसद है कि जो भी प्लेयर है सुदूर इलाके में, उनको भी हम एक स्टेज दे और जो बेहतर प्लेयर है वह आगे जगह बढ़ते जाय।
जीशान वसी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बोला कि जीत आपका हक हैं और मेहनत आपकी जिम्मेदारी, बिना मेहनत के कुछ हासिल नहीं होता। आयोजन समिति से अविनाश यादव, मेराज खान, मीनू सिंह ,विक्रम सिन्हा, प्रतीक सिन्हा, प्रकाश कुमार,सद्दाम हुसैन, रंजीत यादव, प्रेम साहू, अंकुर सिंगनिया, बादल सिंह, शम्स आलम मौजूद रहे। वही वार्ड पार्षद प्रतिनिधि असदुल्ला जी ने ग्राउंड में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
पूर्व क्रिकेटर राजेश सिन्हा ने भी दो दिन लगातार जाकर प्लेयर का हौसला आफजाई किया,जिला क्रिकेट एसोसिएशन की भी सराहना की है,कहा की आयोजन मंडली ने गिरिडीह का नाम रौशन किया है अब बारी है प्लेयर का की अपना बेस्ट दें।