गिरिडीह: भाकपा माले गिरिडीह इकाई ने ग्रामीणों से मिल रही शिकायत पर गुरुवार को चाइना मोड़ के पास औद्योगिक क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में इलाके की सड़क की स्थिति खस्ताहाल पायी गयी। बताया गया कि यहां रोड बहुत ही खराब है।इस रास्ते से बड़े छोटे वाहनों का आवागमन होता है, वहीं फैक्ट्री मजदूरों और ग्रामीणों को भी इस रास्ते से आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है। साथ ही इलाके में प्रदूषण पर कोई रोकथाम नहीं है, सरकार के वादे विफल साबित हो रहे हैं। मौके पर भाकपा माले की टीम और स्थानीय ग्रामीणों ने सरकार से मांग किया है कि जल्द से जल्द रोड बनाया जाए एवं प्रदूषण को घटाया जाए । कहा की अगर प्रदूषण पर रोकथाम और रोड नहीं बना तो बहुत जल्द भाकपा माले एवं उसके तमाम विंग किसान महासभा, एक्टू ,इंकलाबी नौजवान सभा ,मजदूर यूनियन धरना प्रदर्शन के माध्यम से औद्योगिक क्षेत्र में धरना प्रदर्शन करेंगे। औद्योगिक क्षेत्र के निरीक्षण में मुख्य रूप से एक्टू के सह सचिव ताज हसन एवम इंकलाबी नौजवान सभा जिला कमिटी के सदस्य उज्जवल साव मौजूद रहे ।