गिरिडीह: जिला क्षत्रिय कल्याण समाज की कार्यकारिणी बैठक सोमवार को बरगंडा स्थित गोविंद सिंह के आवास पर की गई। बैठक की अध्यक्षता सीपी सिंह के द्वारा किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज के अध्यक्ष संजय सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के द्वारा अपने पद से इस्तीफा देने के बाद नए अध्यक्ष का चुनाव करना था। इस दौरान अध्यक्ष संजय सिंह द्वारा दिए गए इस्तीफे को स्वीकार करते हुए समाज को आगे बढ़ाने के लिए सर्वसम्मति से गोविंद सिंह को तत्कालीन अध्यक्ष के रूप में चुना गया। इस दौरान क्षत्रिय कल्याण समाज के हित में कोई भी निर्णय लेने के लिए उन्हें अधिकृत दिया गया। इस बाबत समाज के वरिष्ठ सदस्य शिवाजी सिंह ने बताया कि संजय सिंह द्वारा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देने के बाद थोड़ी समस्या उत्पन्न हुई लेकिन समाज को निरंतर आगे बढ़ाने के उद्देश्य तत्कालीन अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से गोविंद सिंह को चुना गया। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान अध्यक्ष गोविंद सिंह को संगठन को आगे बढ़ाने के लिए उचित निर्णय लेने का अधिकार दिया गया। इस दौरान नवचयनित अध्यक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि समाज के द्वारा दिए गए दायित्वों का वह बखूबी निर्वहन करेंगे। साथ ही जिलेभर के क्षत्रिय समाज को एक सूत्र में बांधने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर से लेकर गांव तक का दौरा किया जाएगा और जहां तक मदद का सवाल है तो क्षत्रिय समाज को हर वक्त सहयोग किया जाएगा। उन्होंने समाज के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। मौके पर बताया गया कि कुछ दिनों के बाद पूर्ण रूप से समाज गठन कर अध्यक्ष चुना जाएगा। बैठक के दौरान कृष्णा सिंह, विनोद सिंह, बृजेश सिंह, सुखदेव सिंह, शिवाजी सिंह, विजय सिंह, पारस सिंह, रविंद्र सिंह, विनय सिंह, बृज किशोर सिंह समेत कई सदस्य मौजूद थे।