गिरिडीह: आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार को गिरिडीह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया । सरकार का दावा है कि इससे लोगों को लाभ मिल रहा है ।लेकिन इस पर आम आदमी पार्टी झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने सवाल उठाए है।इन्होंने कहा कि सरकार ठीक से योजना ही नहीं बना पा रही है ।सरकार ने गरीबों के लिए सामान्य मूल्य से 25 रू प्रति लीटर सस्ता पेट्रोल देने की घोषणा की लेकिन उसका लाभ कितने लोगों को मिल रहा है ? प्रति महिना 100 युनिट मुफ्त बिजली का लाभ कितने परिवारों को मिल रहा है ? इन्होंने कहा कि सरकार को ये भी उपलब्धि, इस अवसर पर जनता को बताना चाहिए था । शहर में रहने वाले लोगों से भी पूछना चाहिए था कि होल्डिंग टैक्स जो हमारी सरकार ने दोगुना कर दिया है उसका फिलिंग कैसा है ?
गिरिडीह: झारखंड सरकार की योजनाओं पर AAP ने उठाए सवाल, कृष्ण मुरारी शर्मा ने कही ये बात
इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि हेमंत सरकार से झारखंड के नौजवान नौकरी का इंतजार कर रहे हैं ,जल्द स्थानीय नियोजन नीति लागू कर विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को सरकार भरने का काम करे । अनुबंध पर जितने लोग पिछले दस सालों से काम कर रहे हैं सभी झारखंडी हैं उनकी सेवा सरकार नियमित करने की मांग की है।