गिरिडीह: डुमरी प्रखंड अंतर्गत खेतको मोड़ रोहनियाटांड़ में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को मुख्य अतिथि प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो, स्थानीय मुखिया किरण कुमारी, उप मुखिया मुकेश दास, मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार रजक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जिसके बाद आज के होने वाले मैच के टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दिया। फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता ग्रुप के और ग्रुप बी के रूप में बांटा गया है। आज ग्रुप ए में शामिल टीमों का मैच खेला गया। वही रविवार को ग्रुप बी में शामिल टीमों का मैच होगा। जानकारी दी गई कि फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता के दौरान फर्स्ट प्राइस विजेता टीम को 15 हज़ार रुपए व सेकंड प्राइस उप विजेता को 10 हज़ार रुपए दिए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन नंदलाल शर्मा ने किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में राजकुमार पांडे अनिल कुमार रजक गिरधारी राणा महेश यादव मनोज यादव ललित वर्मा जयप्रकाश वर्मा लगे हुए हैं।