गिरिडीह: चार दिवसीय महापर्व छठ के अंतिम दिन यानी सोमवार की अहले सुबह जिले के तिसरी प्रखंड अंतर्गत भण्डारी पंचायत के विभिन्न छठ घाटों में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया गया। तालाब में स्नान ध्यान कर सबकी सुख समृद्धि व रक्षा हेतु प्रार्थना की गई। पंडित जी के द्वारा मंत्र पढकर दूध अभिषेक किया गया। वहीं श्रद्धालुओ ने दूध व जल अर्पित की। घाट पर महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर दान कर पति की दीर्घायु की कामना भी की । अग्नि स्थापन कर श्रद्धालुओ ने हवन भी किया। वहीं छठ व्रतियों में उत्साह और रौनक देखते ही बन रहा था। घर से लेकर घाट तक, गलियों से लेकर सड़कों तक हर तरफ आकर्षक सजावट की गई थी। छठ की पारंपरिक गीतों और नारों के साथ पूरे क्षेत्र में माहौल भक्तिमय रहा। गीतों के बजने से लोग भक्तिमय हो गया। इधर भण्डारी नव युवक समिति ने हर साल की भांति इस साल भी प्रसाद वितरण किया।
इस मौके पर अमित मोदी, आनन्द बरनवाल, राहुल विश्वकर्मा, सुधीर मिस्त्री, दीपक विश्वकर्मा, डेगन राय, गुलशन सिन्हा, बिक्रम राय,, प्रवीण मिस्त्री, विशाल मिस्त्री, सुरेन्द विश्वकर्मा सहित कई अन्य लोगों का सहयोग रहा।