गिरिडीह: तिसरी थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव अधजले स्तिथि में था ।
जानकारी के अनुसार तीसरी के पेसराटांड़ गांव के पास स्तिथ एक गड्ढे में गुरुवार को कुछ लोगों को अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव दिखा। शव से दुर्गंध आ रहा था। शव मिलने की बात तुरंत फैल गई और लोग जुटने लगे। स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना तीसरी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद तीसरी इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद और थाना प्रभारी पिकु प्रसाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और शव की शिनाख्त में जुट गई।
इधर अधजला शव मिलने पर लोग तरह-तरह की बातें करने लगे। कुछ लोगों ने हत्या की आशंका जताई।
वहीं इस मामले में थाना प्रभारी पिकु प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव एक गड्ढे में फेंका हुआ मिला है। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की मामला हत्या का है या आत्महत्या का। फिलहाल शव की शिनाख्त की नहीं हो पाई है।