गिरिडीह : जिले के तीसरी प्रखंड स्थित भण्डारी पंचायत में दुर्गा पुजा महासमिति के द्वारा शुक्रवार की सुबह पूजा अर्चना के पश्चात माता रानी के दरबार में भक्तों, श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद स्वरूप मिठाई का वितरण किया गया। जिसके बाद सुबह 8 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान महिलाएं लाल पीली साड़ी, पुरुष कुर्ते पजामे में शामिल हुए। बच्चे भी काफी उत्साह के साथ शामिल हुए। गुलाल से खेलते हुए सभी झूम उठे । शोभा यात्रा में महिलाओं ने माता रानी के गीत को गाया। श्रद्धालुओं ने अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे भी लगाए। सभी विसर्जन के लिए तीसरी सीएमआई तालाब स्तिथ घाट पहुंचे और मैया को नम आंखों से विदाई दी। तमाम श्रद्धालुओं ने माता रानी से सुख शांति एवं समृद्धि की मंगलकामना की।
विसर्जन के बाद तमाम श्रद्धालुगण पुनः पूजा पंडाल पहुंचे और शांति जल लिया।
मौके पर पूजा कमेटी सचिव पिंकेश सिंह ने कहा कि सभी भक्तों, पुलिस प्रशासन व कमेटी सदस्य के सहयोग से संस्कृत कार्यक्रम के साथ पूजा संपन्न हुआ। कमेटी की ओर से सभी को धन्यवाद ।
मौक़े पर पूजा कमेटी अधक्षय किशोरी साव, राहुल यादव,यसवंत सिंह, नितेश सिंह, शंकर शर्मा, रामचंद्र ठाकुर, आर्यन सिन्हा, संजय सिंह, अभीमन्यू अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल, बिकाश गुप्ता, रोशन पंडित व भण्डारी पंचायत से पूजा कमेटी अधक्षय कालेश्वर सिंह, बिकाश शर्मा, बिजय यादव, संतोष सिंह, बीपुल सिंह, कट्टी यादव, अमर प्रताप सिंह, मन्नू राम, बच्चु सिंह, सचिन यादव, रंजीत सिंह आदि कई लोग लगे हुए थे।