गिरिडीह : भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने जेएमएम का ट्रेड यूनियन द्वारा बनियाडीह के सार्वजनिक दुर्गा मंडप में जेएमएम का झंडा लगाकर बैठक किए जाने पर आपत्ति जताई है।
श्री सिंह ने कहा कि धार्मिक स्थानों पर किसी पार्टी या यूनियन का झंडा लगाना गलत है। बैठक में जेएमएम के और ट्रेड यूनियन के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे लेकिन उन्होंने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया।
श्री सिंह ने कहा कि पूर्व मुखिया तथा ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष हरगौरी साव, सचिव तेज़लाल मंडल, कबरीबाद में ओवरमेन पद पर कार्यरत दिलीप मंडल आदि मुख्य रूप से बैठक में मौजूद थे। है। ऐसे लोगों के नेतृत्व में दुर्गा मंडप पर जेएमएम का झंडा लगाकर बैठक किया जाना सरासर गलत है।
इन्होंने कहा कि सरकारी भवन होता तो ठीक होता लेकिन किसी भी धार्मिक स्थान को इस तरीके से इस्तेमाल करना संवैधानिक रूप से भी गलत है।
इन्होंने बनियाडीह की जनता और मंदिर कमिटी के लोगों से ऐसे कार्यों का विरोध करने की अपील की। कहा कि सत्ता आने से कुछ लोग यह भूल जाते है कि कहां झंडा लगाना है और कहां नहीं।
श्री सिन्हा ने कहा कि मंदिर कमिटी को सदर विधायक और सी सी एल के प्रोजेक्ट ऑफिसर से लिखित शिकायत करना चाहिए। मुद्दे पर आवाज उठाना ट्रेड यूनियन का कार्य है उसका स्वागत है लेकिन कोई भी ट्रेड यूनियन धार्मिक स्थान में घुसकर राजनिक झंडा नहीं फहराने लगे, इस बात का ध्यान जरूर रखा जाना चाहिए।