गिरिडीह: बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत गोलगो पंचायत के पारडीह चौक से बदवारा पंचायत तक मुख्य सड़क का हाल बेहाल हो चुका है।जर्जर सड़क की वजह से आए दिन लगातार छोटी बड़ी दुर्घटनाएं हो रही है। बताया गया कि पारडीह से भंवरडीह हथबोर होते हुए बदवारा तक 10 किलोमीटर की सड़क बुरी तरह से जर्जर हो चुकी है। जिसके कारण लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस सड़क का सुध लेने वाला कोई नहीं है। खराब सड़क के कारण लगभग 8 से 10 गांव प्रभावित हो रहें हैं। इस क्षेत्र के लोगों को बाजार प्रखंड और जिला आने के लिए यही जर्जर सड़क का सामना करके आवागमन करना पड़ता है। साथ ही नावाहार और नवडीहा में उच्च और प्लस टू विद्यालय होने के कारण स्कूली बच्चों को उसी रास्ते से आवागमन करना पड़ता है। जिससे बच्चों को परेशानी के साथ-साथ ज्यादा समय भी लगता है। वहीं गाड़ियां भी उस रास्ते से हो कर गुजरना नहीं चाहती। लिहाजा लोगों को कंधे या साइकिल के माध्यम से सामानों को लेकर लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार स्थानीय और अन्य जनप्रतिनिधियों को इन सड़कों के बारे में लिखित रूप में जानकारी दिया जा चुका हैं। इसके बावजूद कई वर्षों से सड़क का हाल जैसे का तैसा बना हुआ है।