गिरिडीह: आगामी 11 अक्टूबर को होने वाले बिजली बिल माफी आंदोलन को लेकर भाकपा माले ने बेंगाबाद स्तिथ बेसिक स्कूल में स्थानीय लोगों के साथ एक बैठक की। बैठक की अगुवाई पार्टी के जोनल सचिव रामलाल मंडल ने की। इन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों का बिजली बिल हजारों हजार रुपए बकाया हो गया है। जबकि पिछले चुनाव में इसे माफ करने का वादा किया गया था। मोदी सरकार के शासन में बड़े-बड़े पूंजीपति कर्ज माफी का लाभ ले रहे हैं। वहीं गरीबों के ऊपर बकाया बिजली बिल को लेकर केस किया जा रहा है। यहां तक कि अलग से जुर्माना भी लगा दिया जा रहा है।
गिरिडीह : पूंजीपति उठा रहे हैं कर्ज माफी का लाभ और गरीबों पर हो रहा है केस: माले
इन्होंने लोगों से 11 अक्टूबर को अपने-अपने गांव से बिजली माफी का आवेदन लेकर डांड़ीडीह स्थित जीएम कार्यालय के समक्ष उपस्थित होने का आह्वान किया।
इधर पार्टी नेता राजेश यादव ने भी लोगों से बिजली बिल माफी आंदोलन में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की और कहा कि सरकार गरीबों के वोट से बनती है तो गरीबों के साथ सरकार की गद्दारी और अमीरों से यारी की नीति नहीं चलेगी।
बैठक में अन्य लोगों के अलावा मुख्य रूप से हरिहर प्रसाद यादव, सुनील कुमार राय, सहदेव पंडित किशुन पंडित, महावीर बैठा, नितेश कुमार, कपीलदेव प्रसाद, जैनुल अंसारी, डीलचंद पंडित, हरी बैठा, विजय कुमार, दशरथ हजाम, पिंटू पंडित, बद्री यादव, भुनेश्वर पंडित, बासदेव मंडल, भीम रवानी, लालू हजाम, संजीव कुमार, नितेश यादव, सुरेश पंडित, चुरामन रजक, नितेश यादव, दीपक पांडेय, दुखु तुरी आदि मौजूद थे।