Sunday, December 22, 2024
Sunday, December 22, 2024
HomeGiridihगिरिडीह: फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 का आयोजन, प्रशिक्षु आईएएस भी रहे...

गिरिडीह: फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 का आयोजन, प्रशिक्षु आईएएस भी रहे मौजूद

Fit India run
गिरिडीह: जिला खेल कार्यालय गिरिडीह के द्वारा शनिवार को फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 का आयोजन किया गया।बताया गया कि पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग अंतर्गत खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, रांची, झारखंड के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। आयोजन में गिरिडीह कॉलेज के एनसीसी कैडेट व छात्र, सीसीएल डीएवी के एनसीसी कैडेट व छात्र, होली क्रॉस स्कूल के छात्र, जिला एथलेटिक्स, फुटबॉल, ताइक्वांडो, साइकिलिंग, कबड्डी, कराटे, रेसलिंग, बैडमिंटन, शूटिंग, क्रिकेट के साथ नेहरू युवा केंद्र के कुल 370 प्रतिभागियों ने भाग लिया। आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में प्रशिक्षु आईएएस उत्कर्ष कुमार उपस्थित थे। तथा विशिष्ट अतिथियों में निदेशक डीआरडीए,गिरिडीह आलोक कुमार एवं मुख्यालय-1 डीएसपी संजय राणा उपस्थित थे। आयोजन में सभी प्रतिभागियों के साथ सभी अतिथि गण एवं सभी खेल एसोसिएशन के अधिकारी गिरिडीह स्टेडियम गिरिडीह से एसपी कोठी और पुनः गिरिडीह स्टेडियम तक दौड़े और फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 को सफल बनाया।
जिसके बाद अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से खेल पदाधिकारी के साथ शारीरिक शिक्षकों, प्रशिक्षक, खेल एसोसिएशन के सचिव और जिला प्रशासन का सहयोग रहा।कार्यक्रम का समापन जिला खेल पदाधिकारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।


 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

LATEST NEWS