गिरिडीह : बीते 6 अक्टूबर को जमुआ ब्लॉक गेट के पास से चोरी हुए बाइक मामले का उद्भेदन जमुआ पुलिस ने कर लिया है। इस मामले में बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर किए जाने की जानकारी मंगलवार को खोरीमहुआ एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि सरिया थाना क्षेत्र के पावापुर निवासी सुरेश यादव सहित आठ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनकी निशानदेही पर चोरी की 7 बाइक और 1 टेम्पु को भी पुलिस ने सरिया, पचंबा और भेलवाघाटी थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है।
जानकारी दी कि बाइक चोरी होने की शिकायत मिलने के बाद जमुआ थाना प्रभारी पप्पू कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम में एसआई संतोष कुमार मौर्य, रवि प्रकाश पंडित, ध्रुव कुमार, गौरी शंकर, एएसआई सुमित कुमार सिंह, इबरार अंसारी, वेद प्रकाश पांडेय और राकेश रौशन पांडेय शमिल थे। टीम ने छापेमारी कर सरिया थाना क्षेत्र के पावापुर निवासी सुरेश यादव, कोयरीडीह निवासी राजकिशोर साव, पूर्णीडीह निवासी सद्दाम अंसारी, पचंबा के जगपतारी निवासी सद्दाम अंसारी, करहरबारी निवासी भोला सिंह, धोबीडीह निवासी आलमगीर अंसारी और भेलवाघाटी निवासी पंकज कुमार साव को गिरफ्तार किया। जानकारी दी है कि सुरेश का आपराधिक इतिहास रहा है और वह दो माह पहले ही जेल से छूटकर आया था। फिलहाल पुलिस अग्रतर करवाई में जुटी हुई है।