गिरिडीह : आगामी त्योहार को लेकर जिले के जमुआ प्रखंड अंतर्गत रेम्बा स्थित सरकारी देवी मंडप परिसर में गुरुवार को युवा समिति की एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता पवन राम ने की। बैठक में समिति सदस्यों ने छठ पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने का प्रस्ताव रखा। युवा समिति द्वारा प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार कर लिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए युवाओं की एक कमेटी का गठन भी सर्वसम्मति से कर लिया गया। जिसमें राहुल कुमार को अध्यक्ष बनाया गया। लाटी तुरी को उपाध्यक्ष, अजय द्विवेदी को सचिव और पवन राम को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
बैठक में शंकर राम,परमानंद कुमार ,मनीष कुमार ,अजय मोदी, साधु शरण पंडित, सूरज राम,पंकज राम, रवि कुमार, महेश राम, गोविंद दास,उमेश दास,आनंदी तुरी सहित कई लोग शामिल हुए।