गिरिडीह : जिले के गावां प्रखंड अंतर्गत बादीडीह पंचायत स्तिथ धरवे में मंगलवार की शाम बारिश के दौरान अचानक वज्रपात हो गई। जिसकी चपेट में आने से 16 मवेशियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं मवेशियों को चरा रही कर रही 60 वर्षीय महिला विमला देवी भी वज्रपात की चपेट में आकर घायल हो गई।
मृत मवेशियों में करण सिंह का दो गाय, एक बैल तथा दो बकरी व एक खस्सी, चांदो सिंह का एक बैल व एक गाय, सौदागर सिंह का एक गाय एक बकरी, हरि यादव का एक बैल, छबीला सिंह का एक गाय, पवन सिंह का तीन बकरी और अयोध्या सिंह का एक बकरी शामिल है।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी की। जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने मुआवजा की मांग की है।
वहीं इस मामले में गावां बीडीओ महेंद्र रविदास ने कहा कि मवेशियों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद प्रावधान के अनुरूप मुआवजा दिया जाएगा।