गिरिडीह: जिला आरसीएच कार्यालय सह नोडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत रिक्त वार्ड क्षेत्रों में सहिया चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बरमसिया स्थित नरेंद्र सिन्हा चिल्ड्रन पार्क में वार्ड नंबर 15 के लिए वार्ड पार्षद गुड़िया देवी की देखरेख में सहिया का चयन किया गया। जिसमें ज्योति देवी और प्रमिला कुमारी को चुना गया।
बता दें कि शहरी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 7, 9, 15, 16, 17 और 25 में सहिया का पद रिक्त है। हालांकि अब वार्ड 15 के लिए सहिया का चयन कर लिया गया है। बाकी सभी रिक्त वार्ड क्षेत्रों में सहिया का चयन इस माह तक पूरा कर लिया जाएगा।
इस बाबत वार्ड पार्षद गुड़िया देवी ने बताया कि रिक्त सहिया पद को चुनाव कर दो सहिया का चयन किया गया है। मुझे पूर्ण आशा और विश्वास है कि दोनों सहिया अपने कार्यों और कर्तव्यों को बखूबी निभाएंगे। नव चयनित दोनों सहिया ने कहा कि इन्हें जो भी दायित्व दिया गया है उसे वे बखूबी निर्वहन करेंगे। कहा कि वार्ड क्षेत्रों की समस्याओं को हमेशा दूर करने का प्रयास किया जाएगा। चुनाव कार्यक्रम के दौरान प्रवेशिका किरण राज महिला आरोग्य समिति के अध्यक्षा दुर्गी देवी बीटीटी नदीम अहमद स्थानीय एनजीओ प्रबंधक समेत अन्य लोग मौजूद थे।