गिरिडीह : सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में शुक्रवार को श्रेय क्लब के सहयोग से महिंद्रा फाइनेंस के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में महिंद्रा फाइनेंस के मुन्ना प्रसाद वर्मा, अमरदीप सिंह, रविकांत पांडेय, अनिरुद्ध प्रसाद, मो0 मोइनुद्दीन एवं विकास कुमार पांडेय समेत कुल 6 लोगों ने रक्तदान किया।
मौके पर श्रेय क्लब के सचिव रमेश यादव ने बताया कि हर वर्ष महिंद्रा फाइनेंस के द्वारा 07 अक्टूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है तथा इनके द्वारा किए रक्तदान से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को रक्त अधिकोष रक्त उपलब्ध कराती है।
मौके पर रक्त अधिकोष के प्रभारी चिकित्सक डॉ शोहेल अख्तर, श्रेय क्लब के सचिव रमेश यादव, रेड क्रॉस के वाईस चेयरमैन डॉ तारकनाथ देव, रक्त अधिकोष के टेकनीशियन संत कुमार, सिस्टर सरिता सिन्हा, जोगेंद्र पासवान एजाज अहमद आदि ने अपना योगदान दिया।