गिरिडीह : गिरिडीह जिले के राजधनवार प्रखंड क्षेत्र के गागर गांव में शुक्रवार को सवाना बीज कंपनी के क्षेत्र प्रबंधक उमेश कुमार वर्मा के द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।
मौके पर उपस्थित ट्रेट्री मैनेजर बबलू वर्मा ने सवाना कम्पनी के विभिन्न प्रोडक्ट के बारे में किसानों को बताया।
उपस्थित किसान उपेंद्र यदाव ने कहा ने कहा कि विजेता 100 धान सभी किसान के लिए बहुत बढ़िया धान हैं यह आने वाले समय में सभी जिले के किसान इस कंपनी का धान लगाए। उन्होंने कहा कि आने वाले खरीफ सीजन मे सिर्फ सवाना कंपनी का धान लगाएंगे।मौके पर उपस्थित शिवम बीज़ भंडार के प्रो. मुकेश कुमार यादव, सावा मित्र उपेन्द्र यादव, मंटू यादव, नारायण यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।